Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Woman throws 2 yr old son in canal believing tantrik he was jinn

तेरा बेटा जिन्न है, पूरे परिवार को...; तांत्रिक के कहने पर महिला ने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंका, तलाश जारी

फरीदाबाद में एक सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है। एक तांत्रिक के बहकावे में आकर एक महिला ने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। तांत्रिक ने महिला को बताया था कि उसका बेटा जिन्न है। उसे सफेद जिन्न ने पैदा किया है। वह पूरे परिवार को नष्ट कर देगा।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, फरीदाबादMon, 12 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
तेरा बेटा जिन्न है, पूरे परिवार को...; तांत्रिक के कहने पर महिला ने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंका, तलाश जारी

फरीदाबाद में एक सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है। एक तांत्रिक के बहकावे में आकर एक महिला ने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। तांत्रिक ने महिला को बताया था कि उसका बेटा जिन्न है। उसे सफेद जिन्न ने पैदा किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। एक तांत्रिक ने उसे यकीन दिलाया था कि वह जिन्न है। उन्होंने बताया कि मेघा लुकरा ने कथित तौर पर बच्चे को बीपीटीपी पुल से आगरा नहर में फेंक दिया। जब वह ऐसा कर रही थी तो उसे कुछ राहगीरों ने देख लिया। उन्होंने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन और स्थानीय गोताखोरों की एक टीम नहर में बच्चे की तलाश कर रही है। तांत्रिक भी एक महिला है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मेघा की शादी 16 साल पहले कपिल लुकरा से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं। वे फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में एक फ्लैट में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी मान्या करीब 14 साल की है, जबकि बेटा तन्मय उर्फ ​​रोनिक करीब दो साल का है।

महिला के पति कपिल लुकरा ने अपनी शिकायत में कहा कि मेघा लंबे समय से तांत्रिक मीता भाटिया से मिल रही थी। इस दौरान भाटिया ने मेघा को यह विश्वास दिलाया कि उसका बेटा एक सफेद जिन्न का बेटा है। वह उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देगा। इस सुझाव ने मेघा को मानसिक रूप से परेशान कर दिया।

कपिल लुकरा ने अपनी शिकायत में कहा कि रविवार शाम करीब 5 बजे मेघा बिना किसी को बताए हमारे बेटे को गोद में लेकर घर से निकल गई। जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला, मैंने उसकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मेघा को थाने में बैठा देखकर वह चौंक गए। स्थानीय लोगों ने जब मेघा को बच्चे को फेंकते देखा तो उन्होंने शोर मचाया और 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और बच्चे की तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें