Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man injured in car accident thrown on road by car driver in palwal haryana

Haryana : कार से टक्कर मारकर किया घायल, फिर इलाज को साथ ले जाकर सड़क पर फेंका; हो गई मौत

कार की टक्कर से घायल हुए एक शख्स को अस्पताल पहुंचाने के बजाय कार सवार आरोपी पलवल से 45 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के टप्पल में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। इससे घायल शख्स की मौत हो गई।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, पलवलSun, 3 Nov 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के फरीदाबाद से सटे पलवल में मानवता को तार-तार करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कार की टक्कर से घायल हुए एक शख्स को अस्पताल पहुंचाने के बजाय कार सवार आरोपी पलवल से 45 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के टप्पल में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। इससे घायल शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव चिरवाड़ी निवासी 45 वर्षीय नत्थी के रूप में हुई है।

चांदहट थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई सुमेर सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई नत्थी 31 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी सुरेंद्र के साथ बाइक से रसूलपुर गया था। वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाइक से वापस गांव चिरवाड़ी की ओर लौट रहा था।

पलवल के अलीगढ़ रोड पर खेड़ला चौराहे पर गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। नत्थी और उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे सुरेंद्र जमीन पर गिर गए। नत्थी बेहोश हो गया। इसी दौरान आसपास के लोग घटनास्थल के पास पहुंचकर कार चालक को पकड़ लिया। घायल नत्थी को उसकी कार में बिठाकर स्थानीय लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराने को कहा। पीड़ित परिजन के अनुसार, कार चालक घायल नत्थी को गांव हामिदपुर की ओर ले गया, लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती न कराकर पलवल से करीब 45 किलोमीटर दूर यूपी के अलीगढ़ के टप्पल में सड़क किनारे फेंकक फरार हो गया।

इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक नत्थी टेलर था। उसने गांव में ही एक दुकान खोल रखी थी। सूत्रों की मानें तो जिस कार की टक्कर से नत्थी की मौत हुई है, उसमें आरोपी का परिवार भी सवार था। उसमें आरोपी की पत्नी और बच्चे भी बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी परिजनों को बाइक पर पीछे बैठे नत्थी के साथी से मिली थी।

अस्पतालों में तलाश करते रहे

पीड़ित के अनुसार, हादसे में घायल सुरेंद्र किसी तरह अपने घर पहुंचा और हादसे की जानकारी नत्थी के परिजनों को दी। यह जानकारी मिलते ही परिवार के सभी सदस्य उसकी तलाश में जुट गए। परिजन जहां हादसा हुआ, वहां पहुंचे और आसपास के अस्पतालों में तलाश की। किसी भी अस्पताल में उसकी जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने चांदहट थाने में नत्थी के गायब होने की शिकायत दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अस्पताल से एमएलआर नहीं आई थी।

यूपी पुलिस से संपर्क किया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक नत्थी को लेकर जिस रास्ते से गया, उस रास्ते में पड़ने वाले सभी थाना और पुलिस चौकियों को मैसेज दिया गया। कंट्रोल रूम नंबर पर अलीगढ़ के टप्पल पुलिस से भी संपर्क किया। टप्पल थाना की पुलिस ने पलवल थाना की पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति का शव उन्हें सड़क किनारे मिला है। इस पर पीड़ित परिजन और पुलिस की टीम टप्पल पहुंची। शव की पहचान नत्थी के रूप में की गई। पीड़ित परिजनों का कहना है कि नत्थी की तलाश में उन्हें 24 घंटे से अधिक समय लग गया।

समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता तो बच जाती जान

मृतक के भाई सुमेर सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक अगर उनके भाई नत्थी को समय पर आसपास के अस्पताल में भर्ती करा देता तो उसकी जान बच सकती थी। हादसे के दौरान नत्थी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन आरोपी उसे आसपास के अस्पताल में न पहुंचाकर अपने साथ यूपी के टप्पल ले गया और वहां उसे फेंक दिया। आशंका है कि नत्थी की मौत सड़क पर फेंकने के बाद हुई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

कार की टूटा नंबर प्लेट जब्त

चांदहट थाना के एसएचओ सुंदरपाल ने बताया कि हादसे के दौरान कार की नंबर प्लेट टूटकर मौके पर गिर गई था। कार का टेंपरेरी नंबर था। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस पलवल के अलीगढ़ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें