man arrested in noida for pakistan zindabad slogan पहलगाम हमले के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ करने वाला नोएडा से पकड़ा गया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsman arrested in noida for pakistan zindabad slogan

पहलगाम हमले के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ करने वाला नोएडा से पकड़ा गया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में लोग पाकिस्तान की हाय-हाय कर रहे हैं तो नोएडा में एक शख्स पड़ोसी मुल्क के लिए जिंदाबाद का नारा लिख रहा था।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 28 April 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ करने वाला नोएडा से पकड़ा गया

झारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी एक पाकिस्तान समर्थक पकड़ा गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में लोग पाकिस्तान की हाय-हाय कर रहे हैं तो वह पड़ोसी मुल्क के लिए जिंदाबाद का नारा लिख रहा था।

थाना सूरजपुर क्षेत्र क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी की मार्केट में सैलून की दुकान पर काम करने वाले युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेकर रविवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को सोशल मीडिया साइट के जरिये एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में एक युवक ने फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था। फेसबुक का स्क्रीन शॉट लेकर एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पर लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी मोनिश अली निवासी गांव रसूलपुर जिला रामपुर है।

वह सूरजपुर थाना क्षेत्र की एवीजे हाइट्स सोसाइटी की मार्केट में जावेद सैलून की दुकान पर नौकरी करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले झारखंड के बोकारो से भी एक युवक को पकड़ा गया था जिसने हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर ए तैयबा को शुक्रिया लिखा था।