ममता बहुत अच्छी हैं पर...; दीदी या राहुल गांधी के सवाल पर केजरीवाल का क्या जवाब
राहुल गांधी या ममता बनर्जी, ‘इंडिया’ गठबंधन की कप्तानी किसे करनी चाहिए? इस सवाल पर इन दिनों खूब बहस छिड़ी हुई है। लालू यादव, शरद पवार समेत कई बड़े नेता इस पर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं।
राहुल गांधी या ममता बनर्जी, ‘इंडिया’ गठबंधन की कप्तानी किसे करनी चाहिए? इस सवाल पर इन दिनों खूब बहस छिड़ी हुई है। लालू यादव, शरद पवार समेत कई बड़े नेता इस पर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं। अब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इसका जवाब दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तारीफ तो की पर यह कहकर साफ जवाब देने से बच गए कि मिल-बैठकर इसे तय करना चाहिए।
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाया जा रहा है और ममता दीदी को कमान सौंपने की बात कही जा रही है, इस पर उनकी राय क्या है? केजरीवाल ने कहा, 'ममता दीदी बहुत अच्छी हैं, बहुत सीनियर नेता हैं, उनका बहुत सम्मान है। लेकिन 'इंडिया' गठबंधन के सभी नेता बैठकर तय करेंगे कि कौन लीड करेगा।' केजरीवाल से दोबारा सवाल किया गया कि किसको नेतृत्व करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि जब चर्चा होगी तो वह अपना पक्ष रखेंगे।
अरविंद केजरीवाल को इस सवाल पर तीसरी बार भी कुरेदा गया तो उन्होंने कहा, 'ममता दीदी अच्छी हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं यहां एकतरफा कैसे कह दूं।' किसी एक नेता का समर्थन किए बिना 'आप' मुखिया ने कहा कि सभी लोग मिलकर तय करेंगे कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व पर विश्वास है? उन्होंने कहा कि विश्वास जनता को करना है, केजरीवाल के करने ना करने से क्या है, जनता जिस पर विश्वास करेगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'इंडिया' गठबंधन के नेतृत्व की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद जैसे नेताओं ने बनर्जी का समर्थन किया। वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी ने भी कहा है कि तृणमूल अध्यक्ष 'इंडिया' के घटक दलों को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं।