कहा पर कर नहीं पाया; जनता के सामने 3 कमियां कबूल करने को राजी केजरीवाल
- कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि जब से मैंने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा जोर-शोर से उठाना शुरू किया है, तब से भाजपा वालों ने मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया। इनका एक ही मकसद है केजरीवाल को हटाओ
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपने तीन अधूरे वादे पूरे करने के लिए एक और मौका मांगा है। केजरीवाल ने यह बात न्यूज चैनल आज तक के एक कार्यक्रम के दौरान कही। दरअसल कार्यक्रम में उनसे पिछले चुनाव के वक्त यमुना को साफ करने और असफल रहने पर वोट ना देने वाली उनकी कही बात को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने इस कार्यकाल में तीन वादे पूरा नहीं करने की बात मानी और कहा कि मैं जनता के बीच जाकर यह स्वीकार करूंगा और जनता से एक और मौका देने के लिए कहूंगा ताकि अगले पांच साल में उन अधूरे वादों को पूरा कर सकूं।
सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने पिछले चुनाव में तीन वादे किए थे, मैंने कहा था मैं यमुना साफ कर दूंगा, मैंने कहा था हर घर में टोंटी से साफ पानी आएगा, आप ओंक लगाकर पानी पी सकेंगे सीधे टोंटी से, 24 घंटे साफ पानी आएगा और तीसरा मैंने कहा था दिल्ली की सड़कों को हम बिल्कुल यूरोपीयन अंदाज में शानदार बना देंगे। लेकिन मैं इन पांच साल के अन्दर ये तीनों काम नहीं कर पाया।’
आगे उन्होंने कहा, ‘इसका कारण था पहले दो-तीन साल कोरोना हो गया, और इसके बाद उस फर्जी केस के अंदर इन्होंने एक-एक करके हमारी टीम के जो महत्वपूर्ण सदस्य थे, उनको जेल में डाल दिया। तो मेरे ये तीनों काम पेंडिंग हैं।’
आगे केजरीवाल ने कहा, 'अब मैं जनता के बीच में जाकर इसको स्वीकार करूंगा कि मैं ये तीन काम जो मेरे दिल के करीब हैं और शायद दिल्ली की जनता के भी करीब हैं ये तीन काम में पिछले पांच साल में नहीं कर पाया। लेकिन मेरे पास पूरा प्लान है और उसे पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार के पास पैसा भी है, एक मौका और दीजिए अगले पांच साल के अंदर मैं इन अधूरे कामों को जरूर पूरा कर दूंगा।'