Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal confirmed his and Atishi seats for delhi assembly election what did he say on Manish Sisodia seat change

केजरीवाल ने अपनी और आतिशी की सीट कर दी कंफर्म, सिसोदिया की बदलने पर क्या बोले

  • Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं जबकि कई विधायकों की सीट बदल दी गई। इस बीच उन्होंने खुद और आतिशी की सीट भी कंफर्म कर दी है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है। इनमें एंटी इनकम्बेंसी से निपटने के लिए कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं जबकि कई विधायकों की सीट बदल दी गई। सीट बदलने वालों में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है। यह कदम क्यों उठाया गया, केजरीवाल ने इसका जवाब दिया है। साथ में ये भी बता दिया है कि वह खुद कौनसी सीट से चुनाव लड़ेंगे और क्या आतिशी की सीट भी बदली जाएगी या नहीं?

आजतक के एक कार्यक्रम में बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कि वह और आतिशी उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह मौजूदा विधायक हैं। उनकी सीट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यानी 2025 के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और आतिशी कालकाजी से ही चुनाव लड़ेंगीं।

ये भी पढ़ें:ममता बहुत अच्छी हैं पर...; दीदी या राहुल गांधी के सवाल पर केजरीवाल का क्या जवाब

वहीं मनीष सिसोदिया की सीट क्यों बदली गई और अवध ओझा को क्यों दी गई, इसका केजरीवाल ने जवाब दिया कि अवध ओझा को वह नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया लाए थे और मनीष सिसोदिया ने ही खुद उनको अपनी सीट दी है। उन्होंने मनीष जी अवध ओझा को लेकर आए थे। अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है। मनीष जी ने कहा कि यह एक शिक्षक की सीट है और एक शिक्षक को विरासत में दे रहा हूं। यह उन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग थी जिसे हम अमल में लाए।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में दांव पर AAP का अस्तित्व? क्या बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, बाकी की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। लेकिन उनकी और आतिशी की सीट पर कोई बदलाव नहीं होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें