Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AIMIM to fight against kapil mishra on karawal nagar may field riot accused Ishrat Jahan

30% मुसलमान; कपिल मिश्रा के खिलाफ AIMIM की बड़ी तैयारी, दंगे की आरोपी पर दांव

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीटों पर दांव आजमा रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा की घेराबंदी में जुट गई है। कपिल मिश्रा को टिकट मिलने पर भड़की एआईएमआईएम ने करावल नगर से भी अपना उम्मीदवार उतार सकती है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीटों पर दांव आजमा रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा की घेराबंदी में जुट गई है। कपिल मिश्रा को टिकट मिलने पर भड़की एआईएमआईएम ने करावल नगर से भी अपना उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने करावल नगर सीट पर 30 फीसदी मुस्लिम आबादी का जिक्र करते हुए यह बात कही है। चर्चा है कि एआईएमआईएम दिल्ली दंगे की आरोपी रही इशरत जहां को मिश्रा के खिलाफ उतार सकती है। इससे पहले जमई ने कपिल मिश्रा को दंगे का असली मास्टरमाइंड बताते हुए कहा कि उन्हें टिकट मिलना दंगा पीड़ित मुसलमानों के जख्मों पर नमक है।

करावल नगर से एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने की अटकलों को साफ करते हुए शोएब जमई ने कहा कि उनका संगठन मजबूत है और जनता को अच्छा विकल्प देना चाहते हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'करावल नगर में 30 पर्सेंट मुस्लिम आबादी है और हम वहां पार्षद का चुनाव पहले लड़ चुके हैं। हमारा संगठन वहां मजबूत है! एक राजनीतिक पार्टी होने के नाते हमें जनता को अच्छा ऑप्शन देना चाहिए। राजनीति में कुछ भी मुमकिन हो सकता है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मुस्तफाबाद और ओखला में एआईएमआईएम का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली बार उनके प्रत्याशी को हमारे पार्षद के प्रत्याशी से भी कम वोट विधानसभा चुनाव में मिले थे।

ये भी पढ़ें:36 मुसलमान मारे गए थे, यह जख्मों पर नमक है; दिल्ली में किसके टिकट पर भड़की AIMIM

इशरत जहां को उतार सकती है AIMIM
एआईएमआईएम करावल नगर से कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली दंगे की आरोपी इशरत जहां को टिकट दे सकती है। खुद शोएब जमई ने ऐसी एक खबर को रीट्वीट करते हुए अटकलों को और अधिक बल दिया है। इशरत जहां कांग्रेस की पूर्व पार्षद हैं। इशरत और 12 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है। इशरत पर हत्या के प्रयास, दंगा भड़काने और गैर कानूनी तरीके से भीड़ एकत्रित करने जैसे आरोप हैं। बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इशरत जहां के संपर्क में हैं। इशरत जहां से पहले एआईएमआईएम दिल्ली के दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से और शफा उर रहमान को ओखला से उम्मीदवार बना चुकी है। पार्टी शाहरुख पठान को भी टिकट देने पर विचार कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें