Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram 100 residential societies from Sector-81 to 115 will connect to Delhi Dwarka metro station by city bus

गुरुग्राम की 100 हाउसिंग सोसाइटियां दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन से जुड़ेंगी, इन सेक्टरों में रहने वालों को फायदा

गुरुग्राम में कई सेक्टरों की करीब 100 हाउसिंग सोसाइटियों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज आई है। गुरुग्राम की यह हाउसिंग सोसाइटियां जल्द ही दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन से जुड़ जाएंगी, जिससे लोगोंं का समय और पैसा दोनों बचेगा।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 13 Aug 2024 09:08 AM
share Share

गुरुग्राम में कई सेक्टरों की करीब  100 हाउसिंग सोसाइटियों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज आई है। गुरुग्राम की यह हाउसिंग सोसाइटियां जल्द ही दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन से जुड़ जाएंगी। ऐसा होने से लोगोंं का समय और पैसा दोनों बचेगा। दरअसल, गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की तरफ से अगले दो से तीन माह के अंदर सेक्टर-81 से 115 तक विकसित रिहायशी सोसाइटियों को दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। हर 10 से 15 मिनट की समयावधि में मेट्रो स्टेशन के लिए बस मिल जाएगी।

ऐसा पीएम ई-सेवा से मिलने वाली 100 इलेक्ट्रिक बस के बाद होगा। जीएमसीबीएल अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि यह सेक्टर द्वारका एक्सप्रेसवे पर पड़ते हैं। इस एक्सप्रेसवे के आसपास करीब 100 रिहायशी सोसाइटियां विकसित हो चुकी हैं, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने रहना शुरू कर दिया है।

सेक्टर-81 से 115 तक विकसित करीब 30 रिहायशी सोसाइटियों को अभी जीएमसीबीएल ने मिलेनियम सिटी सेंटर और इफको चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ा है। इन सोसाइटियों में रहने वाले लोगों की मांग है कि द्वारका के मेट्रो स्टेशन तक यदि सिटी बस का संचालन शुरू हो जाएगा तो उन्हें राहत मिलेगी, क्योंकि मिलेनियम सिटी सेंटर और इफको चौक मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में बहुत अधिक समय लग जाता है। द्वारका एक्सप्रेसवे मेट्रो स्टेशन से जुड़ने के बाद 20 से 30 मिनट के अंदर बस इस मेट्रो स्टेशन तक पहुंच जाएंगी। इससे दिल्ली में कहीं भी आना-जाना आसान हो जाएगा।

सेक्टर-99ए में बस क्यू शेल्टर बनाने की मांग

सेक्टर-99ए स्थित हैबिटेट प्राइम के निवासियों से जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा है। आग्रह किया है कि सेक्टर-99ए में बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाए। करीब 45 मिनट से एक घंटे के बाद बस का चक्कर लगता है। यदि बस क्यू शेल्टर होगा तो लोग वहां बैठकर बस का इंतजार कर सकेंगे।

जीएमसीबीएल प्रबंधक राजीव नागपाल ने कहा, ''गुरुग्राम सेक्टर-81 से 115 तक के स्थानीय लोगों की द्वारका मेट्रो स्टेशन तक बस चलाने की मांग है। पीएम ई-सेवा के माध्यम से 100 ई-बस जल्द मिलेंगी। इसके बाद द्वारका मेट्रो स्टेशन तक बसों का संचालन शुरू होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें