Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवLast Date for ITI Admission Today 23 Students Selected in Job Fair

रोजगार मेले में 23 युवाओं का नौकरी के लिए चयन

सोहना आईटीआई में रोजगार मेले में 23 युवाओं का चयन हुआ। विभिन्न तकनीकी पदों के लिए 50 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। गुरुग्राम के आईटीआई में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, जिसमें 168 सीटें खाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 30 Aug 2024 10:59 PM
share Share

संस्थान में एडमिशन की आज आखिरी तारीख- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददता। सोहना आईटीआई में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें निजी कंपनियों के अधिकारियों ने विभिन्न तकनीकी पदों के लिए 50 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसमें 23 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया गया। आईटीआई प्रिसिंपल सोनिका तक्षक ने बताया कि रोजगार मेले में हाई-टेक इंटरप्राइजिज, एमएमटीसी पंप इंडिया, वोरटेक्स स्प्रिंगस एंड कंपोनेंट्स कंपनी के अधिकारियों ने अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट के लिए 50 युवाओं के प्रमाण पत्रों व उनकी योग्यता का आकलन किया। इनमें से इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, फिटर, वेल्डर आदि पदों के लिए 23 युवाओं का चयन किया है। एक बार सेवा का अवसर मिलने के बाद यही युवा कंपनियों में अपनी काबलियत के बल पर स्थाई नौकरी प्राप्त कर लेते हैं। जबकि गुरुग्राम के राजकीय मॉडल आईटीआई में 29 अगस्त को लेकर मेले में चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 110 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित अभ्यार्थियों को उनके काम के आधार पर 13 हजार से 18 हजार रुपये तक मिलेगा।

आईटीआई में दाखिले का आज आखिरी दिन:

आईटीआई में दाखिले के लिए 31 अगस्त को कार्यालय खुला रहेगा। जो विद्यार्थी सोहना से लेकर अन्य आईटीआई संस्थान में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद दोपहर 12.30 बजे मेरिट कार्ड लेकर आ सकते हैं। इस समय संस्थान में 168 सीटें खाली हैं। गुरुग्राम के सेक्टर-14 के मॉडल आईटीआई में 135 सीटे खाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें