राजकीय स्कूलों के छात्रों का बेहतर रहा प्रदर्शन
गुरुग्राम में हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं कक्षा के परिणाम में राजकीय और निजी स्कूलों के छात्रों का 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना। कार्टरपुरी, जैकबपुरा, और झाड़सा जैसे स्कूलों के...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गुरुग्राम जिले के राजकीय से लेकर निजी स्कूलों के छात्रों का 90 प्रतिशत से अधिक रहा है। परीक्षा देखकर स्कूलों में छात्रों से लेकर शिक्षकों में खुशी की है। इसमें कार्टरपुरी, सिविल लाइंस, जैकबपुरा, झाड़सा समेत अन्य स्कूल शामिल है। जहां पर प्रिंसिपल की ओर से शिक्षकों से लेकर छात्रों को बधाई देकर हौसला बढ़ाया गया। छात्रों के साथ शिक्षकों की मेहनत रंग लगाई: कार्टरपुरी स्थित राजकीय स्कूल के छात्रों ने दसवी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र शिवांश ने 95.6 प्रतिशत, पिंकू ने 94.8 प्रतिशत, काजल ने 92.6 प्रतिशत, श्रद्धा ने 92.6 प्रतिशत, सूर्यकांत ने 92.4 प्रतिशत, सृष्टि ने 92 प्रतिशत, आकाश ने 91.8 प्रतिशत, शुभम ने 91.6 और संदीप ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
स्कूल का बेहतर परीक्षा परिणाम देखकर स्कूल प्रिंसिपल सुमनलता शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ शिक्षकों की मेहनत रंग लगाई। आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। छात्रों ने मेहनत कर स्कूल का नाम रोशन किया: जैकबपुरा स्थित राजकीय स्कूल में भावना ने 95.4 प्रतिशत और मनीषा ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रिंसिपल सुशील कुमार ने उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को ऐसे मेहनत करके नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। सिविल लाइंस स्थित राजकीय स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल प्रिंसीपल जोगेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल में 120 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जो सभी पास हुए है। इसमें सबसे ज्यादा परिणाम 94.2 प्रतिशत रहा है। इसी तरह बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेहजावास (गुरुग्राम) के कक्षा 10वीं में छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। स्कूल कुल छात्र 81 है। इसमें 43 छात्र स्कूल में प्रथम श्रेणी रहे है। जबकि छात्र विनय ने 97 प्रतिशत अंक लेकर जिले में पहले स्थान पर है। छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया: झाड़सा स्थित अतुल मेमोरियल हाई स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी 72 छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए। 30 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। स्कूल के कृष्णा कुमार यादव ने 95.4 प्रतिशत, तन्मय पांडे 95 प्रतिशत, हर्षवर्धन 93 प्रतिशत, नेहा मंसूरी 92.8 प्रतिशत, अंशिका ने 92 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल मुख्याध्यापक अरुण कुमार अत्री और विद्यालय संचालक नानक चंद, मुख्य अध्यापिका मंजू अत्री ने सभी छात्रों से लेकर अध्यापक औरअभिभावकों को परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। इन सभी की मेहनत के कारण छात्रों ने 90 प्रतिशत तक अंक हासिल करने में कामयाब रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।