Fire Breaks Out in Illegal Slums of Gurugram Prompt Action by Fire Department गांव वजीराबाद में 50 झुग्गियां आग लगने से जली , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFire Breaks Out in Illegal Slums of Gurugram Prompt Action by Fire Department

गांव वजीराबाद में 50 झुग्गियां आग लगने से जली

गुरुग्राम। सेक्टर-52 स्थित गांव वजीराबाद में अवैध रूप से बसी झुग्गियों में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग की इस घटना में 50 झुग्गियां जलकर राख हो गई। दम

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 18 May 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
गांव वजीराबाद में 50 झुग्गियां आग लगने से जली

गुरुग्राम। सेक्टर-52 स्थित गांव वजीराबाद में अवैध रूप से बसी 50 झुग्गियों में शनिवार को अचानक से आग लग गई। दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान का नुकसान या घायल नहीं हुआ है। आग दोपहर करीब पौने एक बजे लगी थी। आग पहले एक झुग्गी में लगी। तेज हवा के कारण आग की लपटें फैल गई और अन्य झुग्गियों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया। झुग्गियों में आग से वहां रह रहे लोगों को अफरा-तफर मच गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे में इस आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग किस कारण लगी है इसकी जांच की जा रही है। आग की कारण झुग्गियों में रखा सामान जलकर राख हो गया। झुग्गियां लोहे की टिन आदि से बनाई हुई थी। दमकल अधिकारी ने बताया कि झुग्गियों में आग शॉर्ट-सर्किट या छोटे सिलेंडरों से लगती है। झुग्गियों में बिजली के अस्थायी और अवैध कनेक्शन होते हैं। इस कारण इन तारों में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग जल्द लगती है। शहर में हजारों की संख्या में बनी है अवैध झुग्गियां शहर में सौ से अधिक जगहों पर हजारों की संख्या में अवैध झुग्गियां बनी हुई है। शहर में सबसे ज्यादा और भीषण आग भी इन झुग्गियों में लगती है। इनमें कूड़ा बिनने वाले लोग रहते है, जो कूड़े कबाड़ को एकत्रित कर रखते हैं। इनमें ज्वलनशील सामान ज्यादा होता है। इस कारण जरा सी आग भी भीषण रूप ले लेती है। जिला प्रशासन की तरफ से इन अवैध झुग्गियों को लेकर आज तक कोई भी कडी कार्रवाई नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।