groom hands and legs broke two days before marriage bride plan conspiracy with her lover in Faridabad haryana शादी से 2 दिन पहले दूल्हे के हाथ-पैर तुड़वाए, फरीदाबाद में दुल्हन ने प्रेमी संग मिल रची साजिश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsgroom hands and legs broke two days before marriage bride plan conspiracy with her lover in Faridabad haryana

शादी से 2 दिन पहले दूल्हे के हाथ-पैर तुड़वाए, फरीदाबाद में दुल्हन ने प्रेमी संग मिल रची साजिश

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जिस घर में शनिवार को शादी की शहनाई बजनी थी, अब उस घर में मायूसी छाई हुई। आरोप है कि दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे के हाथ-पैर तुड़वा दिए। बुरी तरह पिटाई के चलते दूल्हा अस्पताल में भर्ती है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
शादी से 2 दिन पहले दूल्हे के हाथ-पैर तुड़वाए, फरीदाबाद में दुल्हन ने प्रेमी संग मिल रची साजिश

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जिस घर में शनिवार को शादी की शहनाई बजनी थी, अब उस घर में मायूसी छाई हुई। आरोप है कि दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे के हाथ-पैर तुड़वा दिए। बुरी तरह पिटाई के चलते दूल्हा अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोतई गांव निवासी प्रेम चंद ने बताया कि उनके बेटे गौरव का रिश्ता त्रिखा कॉलोनी निवासी लायक सिंह की बेटी नेहा के साथ हुआ था। रिश्ता तय होने के करीब 20 दिन बाद 28 मार्च को तिगांव का रहने वाला सौरव नागर नामक युवक उनके बेटे गौरव से मिला। उसके साथ सोनू भी था। इस दौरान दोनों ने गौरव को नेहा से शादी नहीं करने की धमकी दी। गौरव ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सौरव नागर और सोनू दोनों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। इस दौरान तिगांव के मौजिज व्यक्ति थाने में आ गए। जहां उन दोनों आरोपी युवकों ने अपनी गलती की माफी मांगी।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए, शादी से इनकार पर लिया खौफनाक बदला

इसके बाद 15 अप्रैल को गौरव की लग्न सगाई हुई और 19 अप्रैल को शादी होनी थी। आरोप है युवती ने शादी से 2 दिन पहले अपने होने वाले पति की फोटो और एड्रेस प्रेमी को भेज दिया और फिर प्रेमी ने अपने 4 साथियों के साथ आईएमटी इलाके में युवक पर हमला कर दिया।

इस हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक के हाथ-पैरों के साथ पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। वारदात के बाद गौरव ने फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद वह सीधे मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि उसकी कार भी तोड़ी हुई थी और वह लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौरव ने बताया कि सौरव नागर, सोनू व तीन अन्य युवकों ने हथियार के बल पर जबरन उसकी कार रुकवाई और पीट-पीटकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दामाद ने दोस्तों के साथ घर पर पथराव किया

वहीं, फरीदाबाद से सटे पलवल में एक दामाद पर दोस्तों के साथ मिलकर ससुरालियों पर पथराव करने और गालियां देने का आरोप लगा है। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर दामाद समेत छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

कैंप थाना प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार, बाली नगर पलवल निवासी नरेश कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी जनौली गांव निवासी सागर के साथ की है। आरोप है कि उसका दामाद सागर शुक्रवार रात 10 बजे अपने भाई सिकंदर और अन्य युवकों के साथ गाड़ी से उनके घर पहुंचा और गालियां देने लगे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके घर पर पथराव शुरू कर दिया। उसके बेटे नूपेंद्र ने जब उनका विरोध किया तो आरोपियों ने देशी कट्टा निकाल कर उसे जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई, लेकिन तब तक आरोपी धमकी देते हुए गाड़ी पर सवार होकर फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने दामाद सागर, उसके भाई सिकंदर और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में देशी कट्टा दिखाने का मामला सामने नहीं आया है।