घर से लाखों के जेवर-नकदी समेट ले गए चोर
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में चोरों ने एक घर में छत के रास्ते घुसकर 17 हजार रुपये नकद, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह हुई, जिससे परिवार में अफरातफरी मच गई। पीड़ित ने...

कुंडा, संवाददाता। घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखा नकदी, जेवरात बर्तन समेत लाखों रुपये का सामान समेट लिया। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई तो अफरातफरी मच गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। हथिगवां थाना क्षेत्र के पूरे नोहर सिंह सरांय कीरत गांव निवासी अवधेश कुमार के घर 11 मई की आधी रात को चोर छत के रास्ते घर में घुसे। घर में रखा 17 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के लाखों के जेवरात, पीतल के बर्तन व अन्य कीमती सामान समेट ले गए।
घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई तो परिजनों में अफरातफरी मच गई। घर का सारा सामान बिखरा था और नकदी समेत सारा सामान गायब था। तहरीर देते हुए पीड़ित अवधेश ने बताया कि डीजे लेकर कटरा बिहरिया आर्डर पर चला गया था, उसकी पत्नी व बच्चे घर में थे। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।