Sinha Bhoom MP Joba Maji Opens Office for Public Dialogue and Problem Solving सांसद जोबा माझी का चाईबासा में खुला कार्यालय, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSinha Bhoom MP Joba Maji Opens Office for Public Dialogue and Problem Solving

सांसद जोबा माझी का चाईबासा में खुला कार्यालय

चाईबासा की सांसद जोबा माझी ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिला परिषद के डाक बंगला में कार्यालय खोला। वह महीने में दो बार जनता दरबार आयोजित करेंगी। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 13 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
सांसद जोबा माझी का चाईबासा में खुला कार्यालय

चाईबासा। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी क्षेत्र की जनता के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी। इसके लिए जिला परिषद के डाक बंगला में सांसद कार्यालय खोला गया है। मंगलवार को सांसद जोबा माझी ने जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन व झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम की उपस्थिति में कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद ने बताया कि वह महीने में कम से कम दो दिन मंगलवार के दिन कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करेंगी। इस दौरान क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के साथ उनकी समस्याओं से अवगत होंगी एवं समाधान करेंगी। सांसद ने बताया कि सिंहभूम संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है।

आम लोगों से सांसद से मिलने या अपनी समस्या उनके तक पहुंचाने में कोई परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए चाईबासा में कार्यालय खोला गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह जल्द ही सरायकेला के जिला परिषद कार्यालय में भी सांसद कार्यालय खोला जाएगा। सांसद जोबा माझी ने मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्र की जनता को योजनाओं के प्रति जागरूक करें और जनता दरबार तक पहुंचाने में सहयोग दें। झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम ने जनता से अपील करते हुए कहा आपकी कोई समस्या है तो आवेदन के साथ सांसद कार्यालय आए यहां आपको पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा सांसद कार्यालय खुलने से चाईबासा के अलावा मझगांव और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भी सांसद तक अपनी समस्या आसानी से पहुंचा सकेंगे। इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, संयुूक्त सचिव विश्वनाथ बाड़ा, कैसर परवेज, नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, सचिव तहसीन अहमद, सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, मानाराम कुदादा, सिंगराय जोंको, मुन्ना सुंडी, माेहन दास, राजू सिंह, अजय कच्छप, संजीव गंताइत, मझगांव प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगुवा, राकेश संवैया, मोहम्मद मुजाहिद, धनुर्जय तिरिया, सुभाष चंद्र भंज समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।