Hindi Newsएनसीआर न्यूज़good news for jaypee group flat buyers 2600 will get house on diwali years of waiting will end

जेपी प्रोजेक्ट में घर बुक कराने वालों के लिए गुडन्यूज, दिवाली पर 2600 को मिलेंगे फ्लैट; खत्म होगा सालों का इंतजार

अगर आपने भी जेपी ग्रुप की परियोजनाओं में फ्लैट बुक कराया था तो आपको इस दिवाली गुडन्यूज मिल सकती है। सुरक्षा रियल स्टेट ने ग्रुप की निर्माण साइटों पर काम शुरू कर दिया है। दिवाली पर 2600 से ज्यादा फ्लैट बायर्स को घर दिया जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडा। निशांत कौशिकFri, 23 Aug 2024 07:52 AM
share Share

जेपी ग्रुप की परियोजनाओं में फ्लैट बुक कराने वाले खरीदारों के लिए खुशखबरी है। सुरक्षा रियल स्टेट ने ग्रुप की निर्माण साइटों पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि वह दिवाली से पहले ढाई हजार से अधिक खरीदारों को फ्लैट देगी। अगले 42 महीने में 20 हजार खरीदारों को फ्लैट मिल जाएंगे।

सुरक्षा रियल स्टेट के अनुसार जेपी के प्रोजेक्टों पर न्यायालय के आदेश पर सुरक्षा समूह को कब्जा मिल गया है। अब 41 नए टावरों में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और 56 टावर में सितंबरमें काम शुरू हो जाएगा। इन 97 टावरों का काम वर्ष 2014 से बंद था। दिवाली से पहले 2650 लोगों को फ्लैट मिल जाएंगे। इन प्रोजेक्टों में पिछले 10 वर्षों से खरीदार फ्लैट का इंतजार कर रहे हैं। जेपी ग्रुप की 3300 एकड़ जमीन थी। इसमें से सिर्फ 600 एकड़ जमीन ही सुरक्षा समूह को मिली है।

एक महीने में ऐप लॉन्च होगा

निर्माण कार्य की निगरानी के लिए 150 लोगों की टीम तैनात की गई है। सुरक्षा समूह द्वारा एक महीने में एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रोजेक्ट पर चल रहे काम की जानकारी मिल सकेगी। सुरक्षा के अधिकारी आलोक दवे ने बताया कि 150 एकड़ की जमीन टप्पल में चिह्नित की गई है। इस जमीन की बिक्री घर खरीदार और कमेटी द्वारा की जाएगी। इससे आने वाला पैसा एक तय अनुपात में घर खरीदारों में बंटेगा। जमीन की बिक्री से 500 करोड़ मिलने का अनुमान है। गौरतलब है कि जमीन अधिग्रहण मामले में आयकर विभाग ने जेपी ग्रुप पर 33 हजार करोड़ का टैक्स बताया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुरक्षा की ओर से इस टैक्स को गलत बताया गया है।

अतिरिक्त रकम नहीं ली जाएगी

सुरक्षा समूह के अनुसार जेपी ग्रुप के प्रोजेक्टों में फ्लैट बुक कराने वाले घर खरीदारों से प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई अतिरिक्त रकम नहीं ली जाएगी। उन्हें 10 से 12 साल पुरानी उसी कीमत पर फ्लैट उपलब्ध कराया जाएगा, जिस कीमत पर उन्होंने बुकिंग की थी। इसके अतिरिक्त उन्हें रुपये भी मिलेंगे।

ये काम शुरू हुए

● 08 नए टावरों में ओसी के आवेदन किया गया, 10 की ओसी इसी माह आवेदन होगा

● 41 टावरों में अब काम शुरू हो चुका है, 56 से अधिक टावरों का काम सितंबर में शुरू होगा

सुरक्षा एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के मैनेजिंग एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आलोक दवे ने कहा, 'जेपी की परियोजनाओं में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। कंपनी के खाते में 1250 करोड़ रुपये हैं और तीन हजार करोड़ का प्रबंध हो गया है। दिवाली तक 2650 लोगों को फ्लैट मिल जाएंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें