Severe Storm Causes Traffic Disruptions and Power Outages in Trans Hindon Area आंधी से चार जगह पेड़ गिरे, घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSevere Storm Causes Traffic Disruptions and Power Outages in Trans Hindon Area

आंधी से चार जगह पेड़ गिरे, घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही

ट्रांस हिंडन क्षेत्र में शनिवार को तेज आंधी और बारिश से कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही, जिससे लोग परेशान हुए। नगर निगम की टीम ने शाम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 17 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
आंधी से चार जगह पेड़ गिरे, घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही

ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में शनिवार को तेज आंधी और बारिश से चार स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। इससे यातायात बाधित रहा। वहीं लाइन में फाल्ट होने से कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही। शनिवार दोपहर में लगभग तीन बजे तेज आंधी आई। करीब 20 मिनट तक तेज हवाओं के साथ धूल उड़ने से लोग परेशान रहे। इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, साहिबाबाद, राजेंद्रनगर और शालीमार गार्डन में दुकानों के बाहर लगे तिरपाल भी उड़ गए। वहीं, वसुंधरा सेक्टर आठ, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर सेक्टर तीन और साहिबाबाद बस डिपो के पास पेड़ टूटकर गिर गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

हालांकि, पेड़ टूटने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सड़कों पर वाहन रेंगकर चले। नगर निगम की टीम ने देर शाम मौके पर पहुंचकर टूटे पेड़ों को हटाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। वहीं, आंधी से कई स्थानों पर बिजली की लाइन में फॉल्ट हो गए। इस कारण डिफेंस कॉलोनी में शाम छह बजे तक भी बिजली नहीं आ सकी। साहिबाबाद, वसुंधरा,भोपुरा आदि इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली गुल रही। इससे गर्मी में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, शुक्रवार शाम आंधी से गोविन्दपुरम में पेड़ टूटकर हरित पट्टी पर गिर गया था। शास्त्रीनगर में भी एक पेड़ गिर गया था। लोग रात में भी बिजली कटौती झेल रहे शुक्रवार देर रात कई इलाकों में लगभग तीन घंटे तक बिजली गुल रही। नो ट्रिपिंग जोन घोषित होने पर भी लगातार कटौती होने से लोगों में नाराजगी है। डिफेंस कॉलोनी, तुलसी निकेतन, इंदिरापुरम, वसुंधरा और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी समेत कई क्षेत्र में शुक्रवार को तीन घंटे तक बिजली गुल रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात आठ बजे से देर रात तक बिजली नहीं आई। विद्युत निगम में फोन करने पर भी बिजली नहीं आने के अलग-अलग कारण बताए गए। वहीं गाजियाबाद क्षेत्र के लाल कुआं क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो से तीन घंटे बिजली कटौती रही। विजयनगर और प्रताप विहार भी में भी बिजली कटौती से लोगों ने परेशानी झेली। शनिवार दोपहर नवयुग मार्केट, जटवाड़ा, गोविन्दपुरम समेत कई जगह पर बिजली कटौती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।