Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRavi Brothers Cricket Club Triumphs Over East Delhi Cricket Association in Thrilling Match

रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबला जीता

गाजियाबाद में नेहरू स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को एक विकेट से हराया। कप्तान विक्रम मेहरा को उनकी उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 6 Dec 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने शानदार खेल दिखाते हुए ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को एक विकेट से मात दी। कप्तान विक्रम मेहरा को मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आठवां कार्पेडियम बीआर शर्मा ट्रॉफी खेली जा रही है। शुक्रवार को टूर्नामेंट में ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन और रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के बीच टक्कर हुई। ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 39.3 ओवर में 216 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से आयुष भारद्वाज ने 42, करन सोनी ने 39 और आयुष ने 29 रन का योगदान दिया। कप्तान विक्रम मेहरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट, यश ने दो विकेट लिए। 217 रन को हासिल करने रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबला में 9 विकेट पर 219 रन बनाकर एक विकेट से मैच को अपने नाम किया। कप्तान विक्रम मेहरा ने सर्वाधिक 52 रन की शानदार पारी खेली। सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने 47 और नमन ने 24 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से प्रणीत ने तीन, यश ने दो और करण ने एक विकेट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें