सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बताया मां का महत्व
गाजियाबाद के महर्षि दयानंद विद्यापीठ में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। प्राइमरी विंग के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मां का महत्व बताया। माताओं के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं।...

गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ में रविवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राइमरी विंग के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मां का महत्व बताया। इस मौके पर बच्चों की माताओं के लिए कई गतिविधियां कराई गईं। प्राइमरी विंग की प्रधानाचार्या कोमल त्यागी और सीनियर विंग की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा सेठी ने बच्चों के जीवन में मां की महत्त्वपूर्ण भूमिका को बताया और वीडियो के जरिए पेरेंटिंग टिप्स दिए। इस मौके पर लक्की-ड्रॉ और एक्टिविटी में जीतने वाली नौ माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉ. आनंद शर्मा, श्वेता तायल और शिक्षक तथा अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।