Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Celebrates 78th Independence Day with Cultural Programs and Flag Hoisting

आजादी के जश्न के लिए तैयार जिले की सोसाइटियां, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर सोसाइटियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन आयोजित होंगे। राजनगर एक्सटेंशन में मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 14 Aug 2024 04:24 PM
share Share

गाजियाबाद। आजादी की 78वीं वर्षगांठ मनाने के लिए जिलेभर की सोसाइटियां तैयार हैं। सिद्धार्थ विहार, राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक समेत जगह-जगह कहीं सांस्कृतिक कार्यकम तो कहीं कवि सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके लिए देर शाम तक सोसाइटियों में तैयारियां चलती रहीं। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसाइटी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इसमें एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। सोसाइटी के सचिव सुबोध त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, अनिल अग्रवाल समेत प्रसिद्ध कवि मोनू मधुकर, मनोज, अवनीत, विकास, स्वदेश, वैभव आदि शामिल होंगे। वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ने सिग्नेचर हाईट्स, आशियान पाम कोर्ट, वीवीआईपी समेत तमाम सोसाइटी के लोगों को तीन हजार से अधिक तिरंगे झंडे बांटे। इसके अलावा दिल्ली-6 मॉल के पास मशाल जुलूस एवं तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा क्रोसिंग रिपब्लिक में भी कई स्थानों पर आजादी का जश्न मनाया जाएगा। वहीं सिद्धार्थ विहार स्थित सोसाइटियों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें