Fraud in Mandola Three Scammers Cheat Youth of 3 5 Lakhs for Car नई कार दिलाने के नाम पर तीन लाख पचास हजार ठगे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraud in Mandola Three Scammers Cheat Youth of 3 5 Lakhs for Car

नई कार दिलाने के नाम पर तीन लाख पचास हजार ठगे

लोनी के मंडोला गांव में तीन ठगों ने एक युवक से नई कार दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये ठग लिए। जब कार नहीं मिली, तो युवक को ठगी का पता चला। पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है और अन्य दो की तलाश कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 13 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
नई कार दिलाने के नाम पर तीन लाख पचास हजार ठगे

लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला गांव में तीन ठगों ने एक युवक को नई कार दिलाने के नाम पर तीन लाख पचास हजार रुपये ठग लिये। कार न मिलने पर युवक को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ठग के फरार दो साथियों की तलाश में जुटी हैं। मंडोला गांव निवासी नितिन त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव निवासी अंकित से कुछ दिन पहले शादी में नई कार दिलाने की बात की थी। आरोपी ने उन्हें शोरूम से कार दिलाने का आश्वासन दिया और उनसे कागजात व तीन लाख पचास हजार रुपये ले लिये। आरोपी ने उन्हें कार के कागजात देकर कुछ दिनों में कार दिलाने का भरोसा दिलाया। देरी होने पर वह कार के कागज लेकर शोरूम पहुंचे तो पता चला कि कागज नकली है। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पैसे वापस मांगने पर आरोपी और उसके साथी उन्हें टरकाते रहे। बाद में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अंकित त्यागी, आदेश त्यागी, सन्नी निवासी मंडोला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। एसीपी ने बताया कि शनिवार को आरोपी अंकित त्यागी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसके फरार साथियों की तलाश की जा रहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।