Cleaning Staff Assaulted in Muradnagar Protest Demands Arrest सफाईकर्मी को पीटने के विरोध में थाने पर प्रदर्शन, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCleaning Staff Assaulted in Muradnagar Protest Demands Arrest

सफाईकर्मी को पीटने के विरोध में थाने पर प्रदर्शन

मुरादनगर में राधेश्याम विहार फेज पांच में गुरुवार सुबह एक सफाई कर्मचारी विक्की के साथ मारपीट का मामला सामने आया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया। इसके बाद अन्य सफाई कर्मचारियों ने थाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 15 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मी को पीटने के विरोध में थाने पर प्रदर्शन

मुरादनगर। राधेश्याम विहार फेज पांच में गुरुवार सुबह सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने मुरादनगर थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राधेश्याम विहार फेज पांच में नगर पालिका परिषद का कर्मचारी विक्की गुरुवार सुबह सफाई कर रहा था। अचानक विक्की तबीयत खराब हो गई। इस पर वह एक स्थान पर बैठकर दवाई लेने लगा। आरोप है कि कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ आया और विक्की के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। किसी तरह पीड़ित कर्मचारी जान बचाकर वहां भाग निकला।

इसके बाद उसने सुपरवाइजर नवीन कुमार के पास पहुंचकर और मामले की जानकारी दी। घटना से नाराज नगर पालिका के अन्य सफाई कर्मचारी एकत्र होकर मुरादनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।