CBI Investigates Three Builders in Ghaziabad for Alleged Land Fraud सीबीआई ने जीडीए से तीन बिल्डर के मांगे दस्तावेज, साइट का निरीक्षण किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCBI Investigates Three Builders in Ghaziabad for Alleged Land Fraud

सीबीआई ने जीडीए से तीन बिल्डर के मांगे दस्तावेज, साइट का निरीक्षण किया

गाजियाबाद में तीन बिल्डर सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई ने जीडीए में जाकर स्वीकृत मानचित्र, जमीन पर मालिकाना हक और अन्य कागजात की जानकारी ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है। तीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 16 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई ने जीडीए से तीन बिल्डर के मांगे दस्तावेज, साइट का निरीक्षण किया

गाजियाबाद। गाजियाबाद के तीन बिल्डर सीबीआई के रडार पर आ गए हैं। गुरुवार को सीबीआई की टीम जीडीए पहुंचीं और इन तीनों बिल्डरों के स्वीकृत मानचित्र, जमीन पर मालिकाना हक समेत अन्य कागजात की जानकारी प्राधिकरण के अधिकारियों से ली। साथ ही इन तीनों प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई बिल्डर और बैंक में गठजोड़ की कुंडली खंगालने में जुट गई है। गुरुवार को सीबीआई टीम जीडीए कार्यालय पहुंचीं। जहां टीम ने सुपरटेक, आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमेटड और मंजू जे होम्स इंडिया लिमेटेड के बारे में जानकारी ली। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई टीम ने इन तीनों बिल्डर के प्रोजेक्ट के बारे में पूछा।

साथ ही इनके प्रोजेक्ट की जमीन पर मालिकाना हक और स्वीकृत मानचित्र के कागजात की जानकारी ली। फिर टीम ने तीनों प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। प्राधिकरण अधिकारियों के साथ टीम राजनगर एक्सटेंशन स्थित रेड एपल रेजिडेंसी, मोरटा स्थित रेड एपल होम्स, एनएच नौ स्थित सुपरटेक गए और पूरे प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति देखी। ये तीनों प्रोजेक्ट करीब दस साल पूर्व लान्च हुए थे, जिसमें 15 सौ से अधिक खरीदारों की रकम फंसी हुई है। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने स्वीकृत मानचित्र समेत अन्य कागजात के बारे में जानकारी ली है। साथ ही मौके पर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।