Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादAadhaar Camps Set Up in Ghaziabad to Address Card Issues

डाक विभाग आधार के लिए लगाएगा शिविर

गाजियाबाद में आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए डाक विभाग ने शिविर लगाने का निर्णय लिया है। बीएस मीणा ने बताया कि कई डाक घरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 16 Sep 2024 01:43 PM
share Share

गाजियाबाद। आधार की परेशानी को देखते हुए डाक विभाग ने जिले के अलग अलग जगहों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इन शिविर में लोगों की आधार से संबंधित समस्याओं की निदान हो सकेगा। प्रवर डाक अधीक्षक बीएस मीणा ने बताया कि डाक घरों में आधार बनवाने एवं इसमें संशोधन कराने के लिए सुविधा है। इसके लिए जिले के प्रधान डाक घर नवयुग मार्केट, मोदीनगर, मोहन नगर उप डाकघर, गोविंदपुरी उप डाकघर, कवि नगर डाकघर, वसुंधरा डाकघर समेत अन्य डाक घरों में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इन डाक घरों में आधार बनवाने के लिए काफी भीड़ आती है। लोगों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने शहर के कई जगहों पर आधार बनवाने के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी को देखते हुए घूकना, लोनी, मुरादनगर, भोजपुर एवं राजापुर में शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आधार बनवाए। इसके अलावा कई लोगों ने आधार में संशोधन भी कराया। अब यह शिविर अलग-अलग दिन पांच स्थानों पर लगाए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें