Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Electricity Minister Anil Vij Links Bills to Aadhaar Addresses Consumer Issues

बिजली उपभोक्ताओं के बिल आधार कार्ड से लिंक होंगे: अनिल विज

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के बिल अब आधार कार्ड से लिंक किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर मंगलवार बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 16 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
बिजली उपभोक्ताओं के बिल आधार कार्ड से लिंक होंगे: अनिल विज

चंडीगढ़ /फरीदाबाद। हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के बिल आधार कार्ड से लिंक किए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं के गलत बिलों को एक महीने में ठीक करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। बिजली मंत्री ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह आदेश जारी किए। बिजली मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सर्कल कार्यालयों में उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए बिजली अदालत लगाई जाएं। जिसमें उपभोक्ताओं के गलत बिल, रीडिंग, खराब मीटर इत्यादि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली कार्यालयों में उपभोक्ताओं को बेतहर जन सुविधाएं प्रदान की जाएं। उनके बैठने के लिए बैंच, पीने के लिए पानी और गर्मी को देखते हुए छाया का प्रबंध भी किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली के बिल भरने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाए। ताकि लोग अपना बिजली का बिल समय पर भरे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली विभाग में कोर्ट स्टे वाले मुकदमों की निगरानी के लिए एक सेल बनाया जाए, जो प्रत्येक केस की निगरानी रखी जा सके।

सब डिवीजन स्तर पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने चाहिए बिजली उपकरण:

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सब डिवीजन पर बिजली उपकरण जैसे ट्रांसफार्मर, तारें, कंडक्टर, खंभे आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने चाहिए। इसके साथ ही गाड़ी की व्यवस्था और कर्मचारियों को सेफ्टी किट भी दिए जाएं । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को ए. घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे में ठीक किया जाए। उन्होंने कि बिजली के बिल न भरने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर बिल वसूला जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लो, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास और उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें