स्मार्ट सिटी में जल निकासी के लिए 50 नालों से कब्जे हटेंगे
फरीदाबाद में मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के नेतृत्व में टीम ने नालों का निरीक्षण किया। 50 नालों से अवैध कब्जों को हटाने और सफाई के आदेश दिए गए। नीलम चौक और...
फरीदाबाद। मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को निगम आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने नीलम चौक, एसी नगर सहित प्रमुख नालों और डिस्पोजल प्वाइंट का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान 50 नालों से अवैध कब्जों को हटाने के साथ इनकी साफ-सफाई के आदेश दिए। अधिकारी जल्द ही तोड़फोड़ रूपरेखा तैयार करेंगे। 30 जून से पहले सफाई के आदेश दिए हैं। स्मार्ट सिटी में हर साल मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए इस बार नगर निगम ने पहले से ही कमर कस ली है। इसे लेकर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा सुबह सात बजे निगम के संयुक्त आयुक्त, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी, एचएसवीपी, एफएमडीए, सिंचाई विभाग, एचएसआईडीसी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों साथ शहर के निरीक्षण के लिए निकले।
सबसे पहले बीके चौक से केएल मेहता रोड पर बने नाले का निरीक्षण किया। यह पूरा नाला गंदगी से ओवरफ्लो है। इसके बाद नीलम चौक से एसी नगर नाले पर पहुंचे। यहां चौक एक कार शोरूम के साथ करीब 31दुकाने नाले पर बनी हैं। एसी नगर से बाटा चौक पर भी काफी संख्या में लोगों ने नाले कब्जा कर रखा है। इसके बाद मुजेसर डिस्पोजल, गौंछी ड्रेन, सरुरपुर चौक पहुंचे। इन सभी स्थानों पर नालों के आसपास काफी ज्यादा अवैध कब्जा देखने को मिला। वहां से निगम आयुक्त बल्लभगढ़ सिटी सिटी पार्क से चंदावली रोड पर बने नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ ही उन्होंने छोटे नालों के साथ ही मोहना रोड पर बने बड़े नाले की जांच की। सुबह से शाम तक उन्होंने शहर में अलग-अलग जगह दो दर्जन से ज्यादा नालों और डिस्पोजल का निरीक्षण किया। अवैध कब्जों को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और सभी अवैध कब्जों को साफ कराने के आदेश दिए। इस अवसर पर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा और डॉ. गौरव अंतिल, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, निगम सचिव जयदीप सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है कि इन अवैध कब्जों को हटाया जाए। अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी अवैध निर्माणों की सूची तैयार की जाए और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाएं। कब्जा नहीं हटाया, तो नगर निगम जल्द कार्रवाई करेगा। नीलम चौक और एसी नगर बने अतिक्रमण के हॉटस्पॉट निरीक्षण के दौरान नीलम चौक क्षेत्र में नाले पर 31 से अधिक अवैध निर्माण चिन्हित किए गए, जो कई वर्षों से जल निकासी को अवरुद्ध कर रहे हैं। इन निर्माणों की वजह से नाले की चौड़ाई कम हो गई है और बरसात का पानी समय पर निकल नहीं पाता, जिससे पूरे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन जाती है। वहीं, एसी नगर में भी स्थिति गंभीर पाई गई, जहां करीब 50 स्थानों पर नालों पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। यहां लोगों ने नालों के ऊपर पक्के निर्माण कर लिए हैं, जिससे सफाई करना लगभग असंभव हो गया है। इन स्थानों का निरीक्षण सेक्टर-64 डिस्पोजल, और सेक्टर-3, सेक्टर-78 डिस्पोजल,सेक्टर 12 -15 डिवाइड रोड और अलावा सेक्टर 14 डिस्पोजल ,ओल्ड फरीदाबाद बाईपास रोड स्थित डिस्पोजल सेक्टर 18 डिस्पोजल सहित स्मार्ट रोड के साथ सेक्टर-29 आदि का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।