अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या घटी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। आतंकवादी हमले के बाद, बीके अस्पताल में शुक्रवार को सिर्फ दो सर्टिफिकेट...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का प्रभाव अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है। दोनों देश के बीच तनाव को देखते हुए लोग अब अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने से बच रहे हैं। जिले में अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। शुक्रवार को बीके अस्पताल में मात्र दो ही सर्टिफिकेट बने। बता दें कि अमरनाथ के तीर्थ यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होता है। श्रद्धालु उसके बिना अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकता। सर्टिफिकेट बनवाने के बाद श्रद्धालु को अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण करना होता है।
उस पर मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करने के बाद यात्रा में शामिल होने की अनुमति मिलती है। इसके तहत जिलेवासी पहलगाम आतंकी से पहले अमरनाथ यात्रा का मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे थे। आतंकी हमले से पूर्व बीके अस्पताल के कमरा नंबर 21 में प्रतिदिन 55 से 60 मेडिकल बनाए जा रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वालों की संख्या में गिरावट आने लगी। आतंकी हमले के बाद 10 से 12 लोग ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने पहुंच रहे थे, लेकिन भारतीय सेना की पीओके में आतंकी ठिकानों के बाद मेडिकल बनवाने वालों की संख्या में और भी गिरावट आई। इसके बाद पांच से सात सर्टिफिकेट बन रहे थे। गुरुवार को पाकिस्तान व भारत के बीच हुए हवाई हमले के बाद सर्टिफिकेट बनवाने वालों की संख्या में और भी कम हो गई। ------- आतंकी हमले के बाद 10 से 12 लोग सर्टिफिकेट बनवाने आ रहे थे। भारतीय स्ट्राइक के बाद यह संख्या घटकर पांच से सात हो गई और शुक्रवार को मात्र दो ही सर्टिफिकेट बने हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए सर्टिफिकेट बनवाने वालों की संख्या में कमी आई है -डॉ. नरिंदर कौर, आरएमओ, बीके अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।