Ballabgarh Youth Falls from Bike Thieves Steal Motorcycle During Incident सड़क पर गिरकर युवक बेहोश, चोर बाइक लेकर फरार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBallabgarh Youth Falls from Bike Thieves Steal Motorcycle During Incident

सड़क पर गिरकर युवक बेहोश, चोर बाइक लेकर फरार

बल्लभगढ़ में अनाज मंडी के पास एक युवक बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। इसी दौरान चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। युवक ने पुलिस को बताया कि वह घर लौट रहा था जब उसकी बाइक फिसल गई। उसे सुबह होश आया, लेकिन उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 15 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर गिरकर युवक बेहोश, चोर बाइक लेकर फरार

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी के पास सर्विस रोड पर एक युवक बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। इसी दौरान चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ निवासी हरीश कुमार ने बताया कि वह 12 मई की रात 11 बजे सेक्टर-11 फरीदाबाद से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जब वह अनाज मंडी के पास सर्विस रोड पर पहुंचा, तो बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। गिरने से उसके सिर में चोट लगी और वह बेहोश हो गया। सुबह करीब पांच बजे उसे होश आया, तो उसकी बाइक मौके पर नहीं थी।

हरीश ने आसपास पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। हरीश की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।