बहबलपुर से किशोरी के अपहरण का आरोप
बल्लभगढ़ के गांव बहबलपुर में 17 वर्षीय किशोरी पिछले दो दिन से लापता है। परिजनों का आरोप है कि राम नामक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपहृत किशोरी...

बल्लभगढ़, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गांव बहबलपुर स्थित एक भट्ठा से 17 वर्षीय एक किशोरी पिछले दो दिन से लापता है। परिजनों का आरोप है कि राम नामक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। उन्होंने इस युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपहृत किशोरी के पिता का आरोप है कि वह पिछले 15 साल से बहबलपुर गांव स्थित एक भट्ठे पर मजदूरी कर रहा है। उसके आठ बच्चे हैं, जिनमें पांच बेटियां और तीन बेटे हैं। उसकी दूसरी बेटी, जिसकी उम्र 17 साल है, वह 16 मई को दोपहर 2:30 बजे बिना बताए कहीं चली गई है।
परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि उन्हें शक है कि राम नाम का एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बेटी को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।