Hindi Newsncrdelhi vidhan sabha chunav 2025 bjp, aam aadmi party, congress, nominations bjp manifesto live updates

Delhi Election 2025 LIVE : बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं केजरीवाल पत्र है, पूर्व CM का बड़ा हमला

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी हाईप्रोफाइल सीट पर लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं। अब सिर्फ कुछ ही सीटों के लिए नामांकन होना शेष रह गया है।

Delhi Election 2025 LIVE : बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं केजरीवाल पत्र है, पूर्व CM का बड़ा हमला

Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Rahul Gandhi

Praveen Sharma| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Fri, 17 Jan 2025 10:43 PM
हमें फॉलो करें

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी हाईप्रोफाइल सीट पर लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं। अब सिर्फ कुछ ही सीटों के लिए नामांकन होना शेष रह गया है। भाषा के अनुसार दिल्ली के मुख्य निर्वाचन (सीईओ) अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे 70 विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है। नामांकन दाखिल करने वालों में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

17 Jan 2025, 10:42:27 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live केजरीवाल की विधायक हुईं बागी, निर्दलीय पर्चा भरा

दिल्ली की हरिनगर सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक राजकुमारी ढिल्लो को पार्टी ने टिकट देकर वापस ले लिया था। जिसके बाद अब वे बागी हो गई हैं, और उन्होंने इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को धोखेबाज बताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी।

17 Jan 2025, 09:03:59 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Liv: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता उल्लंघन के 244 मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस ने सात जनवरी से 16 जनवरी के बीच आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के 244 मामले दर्ज किये हैं। एक बयान के अनुसार इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 9,558 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है तथा हथियारों, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है।

17 Jan 2025, 08:53:46 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live दिल्ली में अजित पवार गुट की एनसीपी ने उतारे 30 उम्मीदवार

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

17 Jan 2025, 07:41:49 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प पत्र गरीबों और शोषितों के लिए एक संकल्प- भाजपा उम्मीदवार राज कुमार आनंद

पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प पत्र गरीबों और शोषितों के लिए एक संकल्प है। उन्होंने जब जो कहा है वह पूर्ण हुआ है।लोक हितकारी राज्य अरविंद केजरीवाल की नहीं बल्कि अशोक महान की देन है। दिल्ली के लोग इनके झूठ और फरेब की राजनीति समझ चुके हैं। मैं AAP से सवाल करना चाहता हू्ं कि उनके पास कौन मुख्यमंत्री हैं?.. मैं दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि AAP को वोट देने की गलती न करें।

17 Jan 2025, 05:59:32 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं केजरीवाल पत्र है- अरविंद केजरीवाल

बीजेपी के मेनिफेस्टो पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। बीजेपी का कहना है - “केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।” केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यो दे?

17 Jan 2025, 03:05:11 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : अटल कैंटीन योजना शुरू करेगी बीजेपी, बुजुर्गों की पेंशन भी बढ़ाने का वादा

दिल्ली में अटल कैंटीन योजना शुरू की जाएगी। झुग्गियों में 5 रुपए में भोजन की योजना शुरू की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाई जाएगी।

17 Jan 2025, 03:02:30 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौन-कौन से वादे

जेपी नड्डा ने कहा, हमारी सरकार आने पर दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा 5 लाख तक का कवर दिया जाएगा और 5 लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच भी होगी।

17 Jan 2025, 02:53:28 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुप एलपीजी सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी का वादा

दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों को मुख्य धारा में लाया जाएगा। एलपीजी सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। होली-दीवाली एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए देने का वादा भी किया गया है।

17 Jan 2025, 02:49:57 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर रहे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। इसी के साथ दिल्ली में जारी जण कल्याण की योजनाएं भी भाजपा की सरकार आने के बाद जारी रहेंगी। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी की सरकार सत्ता में आती है तो इन योजनाओं को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।

17 Jan 2025, 02:32:50 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : AAP को 10 साल बाद छात्रों और युवाओं की याद आई, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

Delhi Assembly Election 2025 Live : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली चुनाव 2025 पर कहा कि हम दिल्ली में कांग्रेस और अपनी गारंटी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं... ‘आप’ अब तक क्या कर रही थी? पिछले 10 सालों में ‘आप’ ने क्या किया है? उन्हें अब छात्रों और युवाओं की याद आई है... यहां जमीनी हकीकत यह है कि कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सभी 70 सीटों पर मजबूती से लड़ रही है।

17 Jan 2025, 02:26:54 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : आप कार्यकर्ताओं ने किया संदीप दीक्षित का स्वागत

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का स्वागत किया, जो अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने हाथ मिलाकर उन्हें बधाई भी दी।

17 Jan 2025, 02:23:17 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली चुनाव से पहले ‘आप’ के दो पार्षद BJP में शामिल

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के दो पार्षद रविंदर सोलंकी और नरेंद्र गिरसा शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए।बापरोला वार्ड से एमसीडी पार्षद रविंदर सोलंकी और मंगलापुरी से नरेंद्र गिरसा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में दोनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

17 Jan 2025, 12:21:26 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : केजरीवाल बोले- चुनाव के बाद दिल्ली की बसों में सभी छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा होगी

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में छात्र मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, जो महंगी हो गई है। आम छात्र को इसमें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है...मेट्रो में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की 50-50 हिस्सा है। मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि छात्रों को मेट्रो टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। छूट देने के बाद जो खर्च आएगा, वह खर्च दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार 50-50 में बांटेंगे। यह जनहित का मुद्दा है, इसमें कोई राजनीति नहीं है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इसे स्वीकार करेंगे...चुनाव के बाद दिल्ली की बसों में सभी छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा होगी। हम दिल्ली के सभी छात्रों को मेट्रो किराये में 50 प्रतिशत की छूट देंगे।

17 Jan 2025, 12:12:45 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : दिल्ली क छात्रों को दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफर मुफ्त करेंगे, AAP का वादा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादा किया कि दिल्ली में दोबारा हमारी सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफर मुफ्त करेंगे।

17 Jan 2025, 11:53:32 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : देवली सीट से LJP ने दीपक तंवर को उतारा

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली सीट से दीपक तंवर को चुनाव मैदान में उतार दिया है। लोजपा दिल्ली में सिर्फ एक ही सीट पर चुनाव लड़ रही है।

17 Jan 2025, 11:46:43 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा, 'पुरानी शराब नीति में 2,026 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, सीएजी रिपोर्ट से यह पता चलता है। क्या वे घोटालों से संतुष्ट नहीं हैं? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है, अब अगर मुख्यमंत्री आतिशी कह रही हैं कि हम इसे लागू करेंगे, तो इसका मतलब है कि उन्हें और पैसा, और कमीशन और दलाली चाहिए। वे केवल भ्रष्टाचार करना चाहते हैं।'

17 Jan 2025, 10:43:35 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% छूट देने के लिए केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% छूट देने की सिफारिश की है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की हिस्सेदारी है, इसलिए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इस पर होने वाला खर्चा वहन करना चाहिए। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।

17 Jan 2025, 10:27:23 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ 'सिचुएशनशिप' में है : शहजाद पूनावाला

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ 'सिचुएशनशिप' में है... समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर में कांग्रेस का समर्थन लेती है, लेकिन दिल्ली में उन्हें तीन तलाक देती है और आप का समर्थन लेती है... इंडिया एलायंस का गठबंधन 'सिचुएशनशिप' बन गया है। फोटो के लिए हाथ जोड़े जाते हैं, लेकिन दिल नहीं जुड़ते... कांग्रेस को भी एहसास हो गया है कि वह सबके लिए बोझ बन गई है। राहुल गांधी अपने गठबंधन के लिए भी बोझ हैं...राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पहले जनता द्वारा पारित किया जाता है, फिर उनके गठबंधन दलों द्वारा। समाजवादी पार्टी ने दिल्ली में उनका (कांग्रेस) साथ छोड़ दिया है।

17 Jan 2025, 10:23:00 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने नामांकन से पहले किया भजन-पूजन

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : दिल्ली चुनाव 2025 में कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले पूजा-अर्चना की। आज नामांकन का आखिरी दिन है।

17 Jan 2025, 10:08:43 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स में मरीजों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया और इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने उनसे बातचीत भी की और उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर राहुल का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ''इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।''

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।