Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUrvashi Rautela Apologizes Saif Ali Khan After Trolling for Flaunting Diamond Watch Talking about attack

उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग के बाद सैफ अली से मांगी माफी, कहा- मैं शर्मिंदा हूं

  • उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर सैफ अली खान से माफी मांगी है। दरअसल, उर्वशी को सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात करते-करते अपनी हीरों की घड़ी फ्लॉन्ट करते देखा गया था। इसके बाद उर्वशी की जमकर ट्रोलिंग हुई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की थी। सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात करते हुए उर्वशी रौतेला अपनी डायमंड की घड़ी और अपनी फिल्म डाकू महाराज के बारे में बात करने लगी थीं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उर्वशी का ये वीडियो वायरल हुआ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों ने उर्वशी को इतने गंभीर मुद्दे पर अपनी डायमंड की घड़ी फ्लॉन्ट करने के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाई। अब उर्वशी ने इस बारे में बात करते हुए सैफ अली खान से माफी मांगी है।

उर्वशी ने सैफ अली खान से मांगी माफी

इंस्टाग्राम पर उर्वशी ने एक पोस्ट लिखते हुए सैफ अली खान से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, "प्रिय सैफ अली खान सर, आशा है कि आप ठीक होंगे। मैं ये बहुत पछतावे और दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं। मुझे अंदाजा नहीं था कि आप जिस चीज से गुजर रहे हैं उसकी गंभीरता क्या है। मैं शर्मिंदा हूं कि मैंने खुद को डाकू महाराज और मुझे मिलने वालों तोहफों के उत्साह में डूबे रहने दिया बजाय इसके कि मैं रुकूं और समझूं कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं।"

उर्वशी रौतेला का पोस्ट

सैफ अली खान के लिए लिखा पोस्ट

उन्होंने आगे लिखा कि असंवेदनशील होने के लिए मेरी माफी को स्वीकार करें। उन्होंने लिखा कि सैफ अली खान के साहस के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। उर्वशी ने लिखा, "अगर मैं किसी भी तरह आपके काम या आपता सपोर्ट कर सकती हूं तो प्लीज बिना हिचकिचाए मुझे बताइएगा। मैं एक बार फिर आपसे माफी मांगती हूं।"

उर्वशी का पोस्ट

बता दें, गुरुवार को खबर आई थी कि सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया था जिसके बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैफ अली खान पर ये हमला उनके ही घर में हुआ था। सैफ अली खान अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें