Hindi Newsबिहार न्यूज़Be cautious for electricity bill Connection cut on dues of 5 thousand 15 lakh consumers on target

बिजली बिल को लेकर रहें सतर्क; 5 हजार बकाए पर कट जाएगा कनेक्शन, 15 लाख उपभोक्ता निशाने पर

  • बिल का भुगतान किए बगैर बिजली का उपभोग कर रहे राज्य के 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर अब गाज गिरेगी। बिजली कंपनी ने पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 18 Jan 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on

बिल का भुगतान किए बगैर बिजली का उपभोग कर रहे राज्य के 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर अब गाज गिरेगी। बिजली कंपनी ने पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

हर सेक्शन (प्रशाखा) की ओर से रोज 25 बड़े बकायेदारों से पैसा वसूली का अभियान चलेगा। पैसा नहीं देने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। वितरण कंपनियों के राजस्व शाखा की ओर से इस बाबत सभी सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बिजली बिल एडवांस जमा किया तो मिलेगा ब्याज, नई योजना लाने जा रही कंपनी

कंपनी ने अपने आदेश में कहा है कि मूल उद्देश्य डिस्कनेक्शन के बजाए राजस्व वसूली हो। बकाए का 50 फीसदी भुगतान करने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। नॉर्थ व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने आगामी 31 मार्च तक यह अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।

अप्रैल 2024 से ही बिल जमा नहीं कर रहे ये उपभोक्ता

कंपनी के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 15 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं जो अप्रैल 2024 से ही बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इन उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक का बकाया हो चुका है। ऐसे उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए कंपनी ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। राजस्व संग्रहण में वृद्धि के लिए कंपनी ने हरेक सेक्शन में एक डिस्कनेक्शन गैंग तैयार किया है।

ये भी पढ़ें:सुपौल : मिठाई खाने से लोग फूड प्वाइजनिंग के

राजस्व वसूली पर जोर

यह गैंग हर दिन 25 बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली करेगा। अगर उपभोक्ताओं ने पैसा जमा करने में आनाकानी की तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। कंपनी ने दो टूक कहा है कि कुछेक प्रशाखाओं की ओर से बेहतर कार्य किया जा रहा है लेकिन राज्य में ऐसे दर्जनों सेक्शन चिह्नित किए गए हैं जहां वे संतोषजनक काम नहीं कर पा रहे हैं। जबकि डिसकनेक्शन गैंग का मूल काम ही राजस्व वसूली है।

दक्षिण बिहार में 8 लाख से अधिक बकायेदार

कंपनी ने पाया है कि अप्रैल से अब तक 5000 से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में केवल दक्षिण बिहार में ही आठ लाख तीन हजार 754 है। चूंकि मौजूदा वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में तीन माह से कम समय बचा हुआ है। ऐसे में बकाया जमा नहीं करने का असर कंपनी की वित्तीय स्थिति पर हो रहा है।

इंजीनियरों को भेजी गई ऐसे उपभोक्ताओं सूची

मुख्यालय ने इंजीनियरों को पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की सूची भी भेज दी है। अब डिस्कनेक्शन गैंग को विशेष अभियान चलाकर ऐसे उपभोक्ताओं से प्राथमिकता के आधार पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके लिए उन्हें प्रतिदिन का लक्ष्य भी दिया गया है।

रोज कम से कम 20 से भुगतान लेना होगा

डिस्कनेक्शन गैंग को हर रोज 25 में से कम से कम 20 बकाएदारों से भुगतान प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। गैंग को बकाए का कम से कम 50 फीसदी राशि लेनी है ताकि कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहतर हो। साथ ही उपभोक्ताओं को अनावश्यक डेढ़ फीसदी ब्याज भी न देना पड़े।

अगला लेखऐप पर पढ़ें