मां-बाप ने डांटा तो सालभर के भाई को लेकर घर से निकली 10साल की बच्ची,दिल्ली पुलिस को UP में मिली
- मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला कि बच्चे नरेला मार्केट से बस में सवार हुए थे।
दिल्ली में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 10 साल की एक बच्ची अपने मां-बाप की डांट से नाराज होकर अपने छोटे भाई को घर से लेकर निकल गई। जांच के दौरान पता चला कि दोनों ट्रेन के जरिए मथुरा पहुंच गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मथुरा जीआरपी से सम्पर्क कर उन्हें बचाते हुए बरामद कर लिया। पुलिस ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि माता-पिता की डांट से नाराज होकर बच्ची अपने सालभर के भाई को लेकर घर से निकल गई थी। इस घटना का पता बुधवार को तब चला, जब बच्चों की मां ने नरेला पुलिस स्टेशन में आकर इस बारे में शिकायत करते हुए बच्चों के गुमशुदा होने की FIR दर्ज कराई। इसके बाद बच्चों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाकर उनकी तलाश शुरू की।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला कि बच्चे नरेला मार्केट से बस में सवार हुए थे। उन्होंने कहा, 'आगे की खोजबीन करते हुए पुलिस नरेला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) की सहायता से बच्चों के मथुरा जाने के बारे में पता चला।'
पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद टीम ने मथुरा पुलिस को इस घटनाक्रम के बारे में सूचना दी और बाद में उन बच्चों को मथुरा में जीआरपी ने सुरक्षा की दृष्टि से अपनी हिरासत में ले लिया गया।