Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police rescue girl with her brother who ran away from home after scolded by parents

मां-बाप ने डांटा तो सालभर के भाई को लेकर घर से निकली 10साल की बच्ची,दिल्ली पुलिस को UP में मिली

  • मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला कि बच्चे नरेला मार्केट से बस में सवार हुए थे।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 10 साल की एक बच्ची अपने मां-बाप की डांट से नाराज होकर अपने छोटे भाई को घर से लेकर निकल गई। जांच के दौरान पता चला कि दोनों ट्रेन के जरिए मथुरा पहुंच गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मथुरा जीआरपी से सम्पर्क कर उन्हें बचाते हुए बरामद कर लिया। पुलिस ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि माता-पिता की डांट से नाराज होकर बच्ची अपने सालभर के भाई को लेकर घर से निकल गई थी। इस घटना का पता बुधवार को तब चला, जब बच्चों की मां ने नरेला पुलिस स्टेशन में आकर इस बारे में शिकायत करते हुए बच्चों के गुमशुदा होने की FIR दर्ज कराई। इसके बाद बच्चों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाकर उनकी तलाश शुरू की।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला कि बच्चे नरेला मार्केट से बस में सवार हुए थे। उन्होंने कहा, 'आगे की खोजबीन करते हुए पुलिस नरेला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) की सहायता से बच्चों के मथुरा जाने के बारे में पता चला।'

पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद टीम ने मथुरा पुलिस को इस घटनाक्रम के बारे में सूचना दी और बाद में उन बच्चों को मथुरा में जीआरपी ने सुरक्षा की दृष्टि से अपनी हिरासत में ले लिया गया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में गला दबाकर डॉक्टर की हत्या, आरोप बोला- उन्होंने गलत तरीके से छुआ था
ये भी पढ़ें:11 साल से दिल्ली में रह रही थी रिया अख्तर, ढाका जाने की कोशिश में खुली पोल
ये भी पढ़ें:दिल्ली के CBSE स्कूलों में मिली अनियमितताएं, बोर्ड ने 18 स्कूलों को दिया नोटिस
अगला लेखऐप पर पढ़ें