Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Doctor from Odisha found dead in his house in Delhi

दिल्ली में गला दबाकर डॉक्टर की हत्या, गर्दन पर भी घाव मिला; आरोपी बोला-उन्होंने गलत तरीके से छुआ था

  • पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक डॉक्टर मोहंती की गर्दन पर गहरा घाव था और साथ ही फर्श पर भी खून बिखरा हुआ था, जो कि स्पष्ट रूप से किसी के साथ हुई हिंसक झड़प का संकेत देता है।

Sourabh Jain पीटीआईThu, 16 Jan 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में रहने वाले एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। यह डॉक्टर गुरुवार को अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस को उनकी गर्दन पर गहरा घाव मिला। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस वारदात को लेकर सनी शर्मा नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। जब उससे पूछताछ की गई, तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी की उम्र 23 साल है और वह पेशे से डाइटीशियन है। उसका कहना है कि डॉक्टर ने उसे गलत तरीके से छुआ था, जिसके बाद उसने उनकी जान ले ली।

मृतक की पहचान ओडिशा के रहने वाले डॉ संबित मोहंती के रूप में हुई है। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को साउथ दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव इलाके के एक घर में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक डॉक्टर मोहंती की गर्दन पर गहरा घाव था और साथ ही फर्श पर भी खून बिखरा हुआ था, जिससे कि स्पष्ट रूप से किसी के साथ हुई हिंसक झड़प का संकेत मिल रहा था। जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने इस वारदात को लेकर एक संदिग्ध आरोपी सनी शर्मा को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा करते हुए बताया कि वह बुधवार को डॉ मोहंती के घर पर डाइट सब्सक्रिप्शन देने गया था। चौहान ने बताया कि जब वो दोनों बातें कर है थे तो इसी बीच डॉक्टर मोहंती ने उसे गलत तरीके से छुआ। जिसके बाद गुस्साए युवक ने उनका गला घोंट दिया और फिर पीड़ित के घर पर रखे चाकू और कैंची से उस पर हमला कर दिया और भाग गया। चौहान ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के CBSE स्कूलों में मिली अनियमितताएं, बोर्ड ने 18 स्कूलों को दिया नोटिस
ये भी पढ़ें:डेटिंग ऐप के जरिए दिल्ली की महिला से ठगे 18 लाख, जालंधर से CA का छात्र अरेस्ट
ये भी पढ़ें:दिल्ली से बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर व महिला गिरफ्तार, एक के पास मिले जाली दस्तावेज
अगला लेखऐप पर पढ़ें