Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Surprise Inspections Across many CBSE schools of Delhi issued show-cause notices

दिल्ली के CBSE स्कूलों में मिली कई अनियमितताएं, बोर्ड ने 18 स्कूलों को जारी किया नोटिस; देखें लिस्ट

  • सीबीएसई ने इन उल्लंघनों को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल सभी 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें 30 दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के एक जांच दल ने बीते दिनों देश के कई शहरों में अपने 29 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां कई अनियमितताएं मिलने के बाद अब बोर्ड ने इस सभी स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए उनसे महीने भर के अंदर जवाब मांगा है। इन स्कूलों में सबसे ज्यादा दिल्ली के 18 स्कूल शामिल है।

ये निरीक्षण पिछले महीने 18 दिसंबर को दिल्ली के स्कूलों में और 19 दिसंबर को बेंगलुरु (कर्नाटक), पटना (बिहार), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और अहमदाबाद (गुजरात) के स्कूलों में किए गए थे।

इस बारे में CBSE की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि निरीक्षण करने गई टीम से प्राप्त रिपोर्टों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने पर पता चला है कि इनमें से अधिकांश स्कूलों में CBSE संबद्धता के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इस दौरान इन स्कूलों में नामांकन अनियमितताओं के साथ ही शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चरल नियमों का उल्लंघन होना भी पाया गया।

बयान में आगे बताया गया कि सीबीएसई ने इन उल्लंघनों को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल सभी 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इनमें से प्रत्येक स्कूल को संबंधित निरीक्षण रिपोर्ट की एक कॉपी भी दी गई है, और उन्हें 30 दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है।

इस बारे में जारी बयान के आखिरी में सीबीएसई ने बताया कि शिक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने को लेकर वह अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है और अपने नियमों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कड़े कदम उठाना जारी रखेगा।

स्कूलों में मिली ये अनियमितताएं

नामांकन में अनियमितताएं- वास्तविक उपस्थिति रिकॉर्ड से अधिक छात्रों को नामांकित करने के उदाहरण मिले, जो कि स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।

शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चरल मानदंडों का उल्लंघन- शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चरल मानकों के लिए सीबीएसई के बताए दिशानिर्देशों का उल्लंघन।

दिल्ली के इन 18 स्कूलों को मिला नोटिस

  1. होप हाल फाउंडेशन स्कूल सेक्टर VII, आरके पुरम, दिल्ली

2. जागृति पब्लिक स्कूल, रतिया मार्ग, संगम विहार, दिल्ली

3. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ब्लॉक 4 के सामने, नेहरू नगर, दिल्ली

4. जे.एन. इंटरनेशनल स्कूल, जगदम्बा कॉलोनी, विल आली, दिल्ली

5. नवज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, विजया एनक्लेव, पालम रोड, दिल्ली

6. एसडी मेमोरियल विद्या मंदिर, महावीर एनक्लेव, द्वारका, दिल्ली

7. नवयुग कॉन्वेंट स्कूल, सैनिक एनक्लेव-2, झरोडा, दिल्ली

8. सीआर ओसिस कॉन्वेंट स्कूल, नजफगढ़, दिल्ली

9. न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, रावता, दिल्ली

10. सेंट्रल अकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली

11. दीनबंधु पब्लिक स्कूल, दिल्ली

12. ब्रह्म शक्ति पब्लिक स्कूल, दिल्ली

13. इंद्रप्रस्थ कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली

14. रिचमंड ग्लोबल स्कूल, दिल्ली

15. ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, दिल्ली

16. आकाश इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली

17. होली इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली

18. होली वर्ल्ड स्कूल, अर्जुन पार्क, ईश्वर कॉलोनी, नजफगढ़, दिल्ली

अगला लेखऐप पर पढ़ें