Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi court summon ed director rahul navin over failure to provide legible copies to accused

ED डायरेक्टर पेश हों, दिल्ली कोर्ट ने राहुल नवीन को क्यों किया तलब; क्या है मामला

दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन को तलब किया है। कोर्ट ने उन्हें सेबी से संबंधित धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े 88 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपियों को दस्तावेजों की कॉपी उपलब्ध कराने में एजेंसी की विफलता को लेकर उन्हें तलब किया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 6 Feb 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
ED डायरेक्टर पेश हों, दिल्ली कोर्ट ने राहुल नवीन को क्यों किया तलब; क्या है मामला

दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन को तलब किया है। कोर्ट ने उन्हें सेबी से संबंधित धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े 88 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपियों को दस्तावेजों की कॉपी उपलब्ध कराने में एजेंसी की विफलता को लेकर उन्हें तलब किया है। अतिरिक्त सत्र जज अपर्णा स्वामी ने नवीन को 26 मार्च को अदालत में पेश होने और आरोपियों को उपलब्ध कराए जाने वाले दस्तावेजों का स्टेटस लिखित में देने का निर्देश दिया।

जज ने यूनिकॉन सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मामले में यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उप निदेशक दीपिन गोयल द्वारा अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के बाद पारित किया कि 'आरोपी व्यक्तियों को जो कॉपियां उपलब्ध कराई गई हैं, वे विभाग के पास मौजूद बेस्ट कॉपियां हैं।' जज ने मामले में देरी और आदेश की तिथि 25 जनवरी को सुनवाई के दौरान ईडी के वकील की अनुपस्थिति पर भी गौर किया।

जज ने कहा, '28 मार्च, 2024 के आदेश पत्रों के अनुसार स्पष्ट प्रतियां उपलब्ध कराने के संबंध में दलीलों और मामले में देरी को देखते हुए यह अदालत ईडी के निदेशक को जांच अधिकारी के साथ अदालत में उपस्थित होने तथा आरोपी व्यक्तियों को प्रदान किए जाने वाले दस्तावेजों की स्थिति लिखित रूप में बताने का निर्देश देना उचित समझती है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें