New Delhi : Commuters seen amid smoggy and polluted weather at Connaught Place in New Delhi.
Praveen Sharma| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली। हिन्दुस्तान |
Tue, 19 Nov 2024 10:36 PM हमें फॉलो करें Delhi Air Pollution LIVE : दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे के कारण राजधानी की आबोहवा दिन-प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता "खतरनाक रूप से उच्च" स्तर पर पहुंच गई है। Delhi AQI दिल्ली में मंगलवार सुबह 19 नवंबर को भी अधिकांश जगह एक्यूआई स्टेशन 500 अंक ‘अत्यंत गंभीर’ को छू रहे थे, जबकि एनसीआर में लगातार सातवें दिन धुंध की घनी परत छाई रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और कई अन्य स्थानों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह 5 बजे 500 अंक को छू गया, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। बता दें कि, सांसों पर आए संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 सख्ती से लागू करने के आदेश देते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वायु प्रदूषण के संबंध में सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और कमजोर समूहों और जोखिम वाले व्यवसायों के बीच जागरूकता बढ़ाने की सिफारिशें शामिल हैं।
19 Nov 2024, 08:29:47 PM IST
Delhi Air Pollution LIVE: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भी ऑनलाइन क्लास
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सभी नामांकित विद्यार्थियों के लिए 23 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। यह फैसला वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए लिया गया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 460 दर्ज किया गया, जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है।
19 Nov 2024, 06:02:34 PM IST
Delhi Air Pollution LIVE: गुरुग्राम प्रशासन ने कंपनियों से की वर्क फ्रॉम होम की अपील
गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर तमाम प्राइवेट और एमएनसी संस्थानों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है। सरकारी विभागों में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों को आने की अपील की
19 Nov 2024, 12:45:53 PM IST
Delhi Air Pollution LIVE : गोपाल राय बोले- ‘ग्रैप’ को पूरे उत्तर भारत में लागू किया जाना चाहिए
Delhi Air Pollution LIVE : राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंंचने को लेकर गोपाल राय ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती, तो उनके मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘ग्रैप’ को पूरे उत्तर भारत में लागू किया जाना चाहिए, भाजपा शासित राज्यों में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
19 Nov 2024, 12:45:20 PM IST
Delhi Air Pollution LIVE : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति दे केंद्र, गोपाल राय की गुहार
Delhi Air Pollution LIVE : दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाने के संबंध में दिल्ली सरकार के लगातार अनुरोध के बावजूद भाजपा के पर्यावरण मंत्री सो रहे हैं। गोपाल राय ने कहा कि मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से एक बार फिर प्रदूषण पर आपात बैठक बुलाने और कृत्रिम बारिश की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए, कार्रवाई करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है तथा केंद्र को प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
19 Nov 2024, 12:24:31 PM IST
Delhi Air Pollution LIVE : गोपाल राय ने की केंद्रीय पर्यावरण मंत्री संग आपात बैठक की मांग
Delhi Air Pollution LIVE : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ आपात बैठक की मांग कर रहे हैं ताकि हम जमीनी स्तर पर सभी कदम उठा सकें। हम ऑड-ईवन पर भी चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि हमने इतनी पाबंदियां लगा दी हैं, लोग अब इस पर विचार कर रहे हैं कि इसका कितना असर होगा।"
19 Nov 2024, 12:23:31 PM IST
Delhi Air Pollution LIVE : वर्क फ्रॉम होम पर जल्द लेंगे फैसला, दिल्ली के प्रदूषण पर बोले गोपाल राय
Delhi Air Pollution LIVE : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बात करते हुए कहा कि हम इससे निपटने को लगातार काम कर रहे हैं। हमने बीएस-3 पेट्रोल चार पहिया वाहन, बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है। साथ ही बाहर से आने वाले सभी ट्रक, डीजल बसें प्रतिबंधित कर दी हैं। 10वीं और 12वीं के लिए भी स्कूल बंद कर दिए हैं। तीसरा, दफ्तरों के लिए समय अलग-अलग कर दिया है। वर्क फ्रॉम होम के बारे में भी हम काम कर रहे हैं। जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। हम उसे भी लागू करेंगे। जो चीजें हमारे हाथ में हैं, हम उन सब पर काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।
19 Nov 2024, 09:48:25 AM IST
Delhi AQI Today LIVE : मनोज तिवार बोले- 'आप' और केजरीवाल की गलतियों का खामियाजा भुगत रही दिल्ली
Delhi AQI Today LIVE : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और अन्य भाजपा नेताओं ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर लोगों को मास्क बांटे। मनोज तिवारी ने कहा कि यह आपातकाल लगाने जैसा है। 'आप' और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने गलतियां की हैं, लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि अब हम सभी को जागने की जरूरत है। हम मास्क पहनने के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए कोई ठोस समाधान होना चाहिए, जो केवल भाजपा ही दे सकती है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आने वाले एक महीने तक मास्क पहनें और भविष्य में भाजपा को मौका दें, ताकि हम दिल्ली को मास्क के इस्तेमाल से दूर रख सकें।
19 Nov 2024, 08:31:45 AM IST
Delhi AQI Today LIVE : दिल्ली में धुंध के कारण 22 ट्रेनें देरी से चल रहीं
Delhi AQI Today LIVE : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा गया है और आज भी धुंध की मोटी परत देखने को मिल रही है। इसका असर सड़क से लेकर ट्रेनों तक सभी जगह दिख रहा है। रेलवे ने बताया कि आज भी 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
19 Nov 2024, 08:24:30 AM IST
Delhi AQI Today LIVE : दिल्ली में इंडिया गेट और राजघाट समेत कई इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई
Delhi AQI Today LIVE : दिल्ली की हवा अब बद से बदतर हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में आज भी वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है और भीकाजी कामा प्लेस, राजघाट और कर्तव्य पथ समेत आसपास के इलाके धुंध की मोटी परत से ढके हुए हैं।
19 Nov 2024, 07:58:12 AM IST
Delhi AQI Today LIVE : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे से बड़ा हादसा
Delhi AQI Today LIVE : ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक के बाद एक तीन से चार वाहन आपस में भिड़ने से 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
19 Nov 2024, 07:43:59 AM IST
Delhi AQI Today LIVE : दिल्ली में कई जगह आज भी AQI 500 अंक तक पहुंचा
Delhi AQI Today LIVE : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और कई अन्य स्थानों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार सुबह 5 बजे 500 अंक को छू गया, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (500), द्वारका सेक्टर-8 (498), मुनका (500), नॉर्थ कैंपस (500), आरके पुरम (499) और वज़ीरपुर (500) कुछ ऐसे इलाके थे, जहां सुबह 5 बजे दिल्ली में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई।
19 Nov 2024, 07:36:02 AM IST
Delhi AQI Today LIVE : वर्क फ्रॉम होम पर विचार करने की मांग
Delhi AQI Today LIVE : केंद्रीय सचिवालय सेवा के कर्मचारी प्रदूषण के मद्देनजर वर्क फ्रॉम होम के विकल्प पर विचार का अनुरोध केंद्र सरकार से कर रहे हैं। सीएसएस यूनियन की ओर से डीओपीटी को पत्र लिखकर मांग की गई है कि स्वास्थ्य को लेकर स्पष्ट गाइड लाइन जारी की जाए। साथ ही दिल्ली और एनसीआर में मौजूद केंद्र सरकार के दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम या अलग-अलग ऑफिस टाइमिंग के विकल्प को लागू करने का अनुरोध भी किया गया है।
19 Nov 2024, 07:27:36 AM IST
Delhi AQI Today LIVE : वायु खराब होने से डीयू और जेएनयू ने भी रोंकी ऑफलाइन क्लास
Delhi AQI Today LIVE : राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास संचालित करने की घोषणा की है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि प्रत्यक्ष कक्षाएं 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी।वहीं जेएनयू ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। बयान के मुताबिक, परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।