bus shelters in Delhi to get cold water dispensers as summer approaches डीटीसी यात्रियों के लिए खास इंतजाम कर रही रेखा गुप्ता सरकार, गर्मियों में मिलेगी बड़ी राहत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsbus shelters in Delhi to get cold water dispensers as summer approaches

डीटीसी यात्रियों के लिए खास इंतजाम कर रही रेखा गुप्ता सरकार, गर्मियों में मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली में इस बार गर्मियों में लोगों को बस क्यू शेल्टर और बस टर्मिनलों पर बड़ी राहत मिलेगी। रेखा गु्प्ता सरकार इसके लिए खास इंतजाम करने जा रही है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 30 दिन के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
डीटीसी यात्रियों के लिए खास इंतजाम कर रही रेखा गुप्ता सरकार, गर्मियों में मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली में इस बार गर्मियों में लोगों को बस क्यू शेल्टर और बस टर्मिनलों पर बड़ी राहत मिलेगी। रेखा गु्प्ता सरकार इसके लिए खास इंतजाम करने जा रही है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 30 दिन के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा।

समर एक्शन प्लान को लेकर दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग भी सक्रिय हो गया है। विभागन ने 25 बस क्यू शेल्टर और 16 बस टर्मिनलों पर 'स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर' लगाने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में दिल्ली के लिए समर एक्शन प्लान की थी। इसमें यात्रियों के लिए बस स्टॉप पर पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराना भी शामिल है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर में प्रति घंटे 100 लीटर आरओ-फिल्टर किया हुआ स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की क्षमता होगी। यह प्रतिदिन 800 लीटर पानी उपलब्ध कराएगी। ये वाटर कूलर एआई-कैमरा से लैस होंगे और आने-जाने वाले लोगों की निगरानी भी करेंगे। यह इसकी उपयोगिता की परिणाम भी बताएंगी, जिससे ज्यादा स्थानों पर इस सुविधा का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

प्रस्ताव में कहा गया है कि इसमें वाटरप्रूफ डिजिटल स्क्रीन होगी और एआई सिस्टम को रिमोट मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड से जोड़ा जाएगा। स्मार्ट डिस्पेंसर में सार्वजनिक घोषणाएं करने की सुविधा होगी और लू और अन्य सूचनाओं के बारे में अलर्ट प्रसारित किए जाएंगे।

दोनों परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। बस क्यू शेल्टर पर 7 फीट ऊंचाई वाले डिस्पेंसर लगाने की लागत 2.10 करोड़ रुपए तथा टर्मिनलों पर 72 लाख रुपए है। प्रस्ताव के अनुसार, यह काम अगले 30 दिनों में पूरा किया जाना है। पिछले सप्ताह परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने योजना पर चर्चा करने के लिए अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

बैठक के बाद सिंह ने कहा था कि स्वच्छ पेयजल तक यात्रियों की पहुंच सुनिश्चित करना एक बुनियादी जरूरत है। खासकर गर्मियों के महीनों के दौरान। अपने डिपो में आरओ सिस्टम स्थापित करके हम अपने मेहनती कर्मचारियों और दैनिक यात्रियों की भलाई को प्राथमिकता देने के लिए एक ठोस कदम उठा रहे हैं। यह पहल एक मानवीय और उत्तरदायी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।