BJP sits on dharna outside Kejriwal house over water supply in Delhi केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठी भाजपा; क्यों लगे हाय-हाय और डूब मरो के नारे?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsBJP sits on dharna outside Kejriwal house over water supply in Delhi

केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठी भाजपा; क्यों लगे हाय-हाय और डूब मरो के नारे?

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत तमाम बड़े नेताओं ने हाथों में तख्ती लेकर केजरीवाल डूब मरो, केजरीवाल शर्म करो और केजरीवाल हाय-हाय जैसे नारे लगाए। जानिए क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठी भाजपा; क्यों लगे हाय-हाय और डूब मरो के नारे?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत तमाम बड़े नेताओं ने हाथों में तख्ती लेकर केजरीवाल डूब मरो, केजरीवाल शर्म करो और केजरीवाल हाय-हाय जैसे नारे लगाए।

दरअसल दिल्ली की भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनके शासन वाले पंजाब ने दिल्ली की हार का बदला लेने के लिए राजधानी में पानी की आपूर्ति कम कर दी है। इसी सिलसिले में भाजपा के कई बड़े नेता केजरीवाल के आवास के बाहर जाकर हाथों में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे।

भाजपा एमएलए शिखा राय ने हमलावर होते हुए कहा कि इससे घटिया और शर्मनाक राजनीति नहीं हो सकती है। दिल्ली का बेटा कहने वाले केजरीवाल ने दिल्ली को उजाड़ दिया। आज फिर दिल्ली को त्राहिमाम करने में लगे हुए हैं। शिखा राय ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पंजाब सरकार को पानी कम करने और बंद करने का जो आदेश दिया है, मैं समझती हूं कि ये जो वो चाहते हैं कि दिल्ली की हार का बदला इस तरह ले पाएंगे, तो ये बहुत शर्मनाक है और दुखदाई भी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में पलूशन कैसे कम होगा? सीएम रेखा ने मीटिंग के बाद समझाया पूरा इंतजाम
ये भी पढ़ें:चांदनी चौक-सदर बाजार को दिल्ली से हरियाणा ले जाने की साजिश, AAP का बड़ा दावा

शिखा राय ने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें बीच में आना चाहिए और पंजाब सरकार से बातचीत करके और पानी मांगना चाहिए। केजरीवाल ने जो घिनौनी हरकत की है उसके विरोध में आज सारा विधायक दल उनके घर के बाहर आकर धरना प्रदर्शन कर रहा है।

आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी इस तरह के आरोपों को लगातार बेबुनियाद बताती रही है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज की तरफ से तंज भी कसे जाते रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पाक का पानी रोक दिया है, इस तरह मोदी जी रोका गए पानी में से 1 फीसदी पानी दिल्ली भेज दें।

खबर में एएनआई के इनपुट शामिल हैं।