केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठी भाजपा; क्यों लगे हाय-हाय और डूब मरो के नारे?
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत तमाम बड़े नेताओं ने हाथों में तख्ती लेकर केजरीवाल डूब मरो, केजरीवाल शर्म करो और केजरीवाल हाय-हाय जैसे नारे लगाए। जानिए क्या है पूरा मामला।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत तमाम बड़े नेताओं ने हाथों में तख्ती लेकर केजरीवाल डूब मरो, केजरीवाल शर्म करो और केजरीवाल हाय-हाय जैसे नारे लगाए।
दरअसल दिल्ली की भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनके शासन वाले पंजाब ने दिल्ली की हार का बदला लेने के लिए राजधानी में पानी की आपूर्ति कम कर दी है। इसी सिलसिले में भाजपा के कई बड़े नेता केजरीवाल के आवास के बाहर जाकर हाथों में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
भाजपा एमएलए शिखा राय ने हमलावर होते हुए कहा कि इससे घटिया और शर्मनाक राजनीति नहीं हो सकती है। दिल्ली का बेटा कहने वाले केजरीवाल ने दिल्ली को उजाड़ दिया। आज फिर दिल्ली को त्राहिमाम करने में लगे हुए हैं। शिखा राय ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पंजाब सरकार को पानी कम करने और बंद करने का जो आदेश दिया है, मैं समझती हूं कि ये जो वो चाहते हैं कि दिल्ली की हार का बदला इस तरह ले पाएंगे, तो ये बहुत शर्मनाक है और दुखदाई भी।
शिखा राय ने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें बीच में आना चाहिए और पंजाब सरकार से बातचीत करके और पानी मांगना चाहिए। केजरीवाल ने जो घिनौनी हरकत की है उसके विरोध में आज सारा विधायक दल उनके घर के बाहर आकर धरना प्रदर्शन कर रहा है।
आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी इस तरह के आरोपों को लगातार बेबुनियाद बताती रही है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज की तरफ से तंज भी कसे जाते रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पाक का पानी रोक दिया है, इस तरह मोदी जी रोका गए पानी में से 1 फीसदी पानी दिल्ली भेज दें।
खबर में एएनआई के इनपुट शामिल हैं।