Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP wants to shift old markets of Delhi to Haryana, AAP alleges conspiracy

चांदनी चौक-सदर बाजार को दिल्ली से हरियाणा ले जाने की साजिश, AAP ने किया बड़ा दावा

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि दिल्ली के पुराने बाजारों को भाजपा सरकार हरियाणा में शिफ्ट करना चाहती है। इन बाजारों में चांदनी चौक, सदर बाजार जैसे पुराने और थोक बिक्री वाले बाजार शामिल हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
चांदनी चौक-सदर बाजार को दिल्ली से हरियाणा ले जाने की साजिश, AAP ने किया बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि दिल्ली के पुराने बाजारों को भाजपा सरकार हरियाणा में शिफ्ट करना चाहती है। इन बाजारों में चांदनी चौक, सदर बाजार जैसे पुराने और थोक बिक्री वाले बाजार शामिल हैं।

आप नेता ने बताया कि 2022 में दिल्ली के पुराने बाजार जैसे- सदर बाजार, दरियागंज, चांदनी चौक के कुछ व्यापारियों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ मीटिंग की। उस समय प्लान ये बनाया जा रहा था कि दिल्ली के इन पुराने बाजारों को दिल्ली से हरियाणा शिफ्ट कर दिया जाए। मनोहर लाल खट्ट्रर भी उस मीटिंग में थे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि हम आपको बेहतर सुविधाएं देंगे। आप लोग हरियाणा शिफ्ट हो जाएं।

ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा ने अपने घर लगवाया कैंप, लोगों ने इस योजना का उठाया लाभ
ये भी पढ़ें:MCOCA केस: नरेश बाल्यान की मुश्किलें बढ़ीं, सप्लीमेंट्री चार्जशीट हुई स्वीकार

सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन व्यापारियों के ग्रुप का नेतृत्व भाजपा नेता कुलदीप जैन कर रहे थे। भाजपा के नेता दिल्ली के व्यापार को दिल्ली से हरियाणा ले जाने की स्कीम 2022 से चला रहे हैं। आप नेता ने कहा कि उस समय दिल्ली में केजरीवाल थे, इसलिए ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था।

हरियाणा में बन रहे नए मार्केट को भी सौरभ भारद्वाज ने इससे जोड़ते हुए एक खबर का जिक्र किया। दिल्ली के बाजारों के नाम वाले बाजार वाली मार्केट हरियाणा में तैयार की जा रही है। यहां भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक जैसे बाजार बनाए जा रहे हैं। इन्हें हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के तहत बनाया जा रहा है। उन्होंने खबर का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा दिल्ली की आईकॉनिक मार्केट को वहां दोबारा बना रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 2 तारीख को भारत मंडपम में सीएआईटी नामक व्यापारिक संगठन ने तमाम व्यापारियों को एकट्ठा किया। यहां कई लोग थे। प्रवीन खंडेलवाल, रामवीर बिधूड़ी, हर्ष मल्होत्रा और दिल्ली की सीएम भी थे। यहां दिल्ली की सीएम ने ऐलान किया कि दिल्ली की मार्केट काफी भीड़ भरी हो गई हैं। यहां सांस लेने के लिए भी शाम तक का इंतजार करना पड़ता है। इसलिए इन बाजारों को हम लोग शिफ्ट करेंगे। हालांकि अभी तक लोकेशन के बारे में नहीं बताया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें