दिल्ली-एनसीआर के हर राज्य में BJP की सरकार, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा: PM मोदी
- 27 साल बाद मिली इस जीत पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज दिल्ली एनसीआर के हर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है। जानिए पीएम ने और क्या कुछ कहा।
आज 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम सामने आया है। बीजेपी ने 48 सीटों के साथ वापसी करते हुए आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी है। 27 साल बाद मिली इस जीत पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज दिल्ली एनसीआर के हर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है। जानिए पीएम ने और क्या कुछ कहा।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि दिल्ली का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, कोई ऐसा वर्ग नहीं जहां कमल ना खिला हो। हर भाषा बोलने वालों ने हर राज्य के लोगों ने दिल्ली में भाजपा के कमल निशान पर बटन दबाया है। मोदी ने कहा कि एनडीए को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उसे नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। इसलिए भाजपा को लगातार जीत मिल रही है। आज दिल्ली एनसीआर के हर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली एनसीआर के सभी प्रदेश में बीजेपी का शासन आया है। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है। राजस्थान,यूपी, हरियाणा और ऐसे पड़ोस के हर राज्य में भाजपा की सरकार हैं। मोदी ने कहा कि यह बेहद सुखद संयोग है। इन सभी क्षेत्रों में पहली बार एक साथ भाजपा की सरकार आई है। मोदी ने कहा कि इस एक संयोग से दिल्ली और पूरे एनसीआर में तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं।
एनसीआर यानि नेशनल कैपिटल रीजन। इसमें राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जिले भी आते हैं। राजधानी दिल्ली को छोड़कर इन जिलों की कुल संख्या 24 होती है।