आज केजरीवाल सरकार होती तो;JEE-Mains रिजल्ट के बहाने आतिशी का बीजेपी पर हमला
- बीते शनिवार को देश में जेईई-मेन्स का रिजल्ट जारी हुआ। आम आदमी पार्टी को तो जैसे बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया। दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने रेखा सरकार से सीधे पूछा कि इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कितने बच्चों ने इस एग्जाम को पास किया है?

बीते शनिवार को देश में जेईई-मेन्स का रिजल्ट जारी हुआ। आम आदमी पार्टी को तो जैसे बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया। दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने रेखा सरकार से सीधे पूछा कि इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कितने बच्चों ने इस एग्जाम को पास किया है? इतना ही नहीं आतिशी ने पिछली सरकार से भी तुलना की और कहा कि अगर केजरीवाल की सरकार होती तो दिल्ली में जेईई क्लियर करने वाले बच्चों का डंका बज रहा होता।
आतिसी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि 19 अप्रैल को JEE Mains का रिजल्ट आया। किसी को पता भी नहीं चला कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कितने बच्चों ने JEE क्लियर किया। अगर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार होती तो सरकारी स्कूल के JEE क्लियर करने वाले बच्चों का डंका बज रहा होता। अखबारों में उनकी तस्वीर आ रही होती। क्यों? क्योंकि अरविंद केजरीवाल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की चिंता करते थे, उनके रिजल्ट का इंतजार करते थे, उनकी सफलता से खुश होते थे, उन पर गर्व करते थे, उनके बारे में हर जगह बात करते थे। बिल्कुल एक पिता की तरह।
आतिशी ने आगे लिखा कि आज भाजपा की दिल्ली सरकार में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पूछने वाला कोई नहीं है। उनके रिजल्ट का इंतज़ार करने वाला कोई नहीं। उनके शानदार रिजल्ट पर गर्व करने वाला कोई नहीं है। सरकारी स्कूल के बच्चों के बारे में बात करने वाला ही कोई नहीं है। यह है आम आदमी पार्टी और भाजपा की राजनीति में अंतर।