Hindi Newsएनसीआर न्यूज़300-400 fake voters brought from Loni in UP, Big allegation by BJP candidate from Seelampur

यूपी के लोनी से 300-400 फर्जी मतदाता लाए गए; सीलमपुर से भाजपा प्रत्याशी का बड़ा आरोप

  • सीलमपुर में उस वक्त नाटकीय स्थिति देखने को मिली जब भाजपा के एक नेता ने बुर्का पहने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के लोनी से 300-400 फर्जी मतदाता लाए गए; सीलमपुर से भाजपा प्रत्याशी का बड़ा आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों पर इलाके में फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा दोनों दलों की तरफ से यूपी से सैकड़ों फर्जी वोटर्स को लाया गया है, जो कि बुर्के में और मास्क पहनकर फर्जी वोटिंग कर रहे हैं।

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने कहा, 'इस क्षेत्र से AAP और कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा उत्तर प्रदेश के लोनी से 300-400 फर्जी मतदाता लाए गए हैं। इस तरह की गलत चीजें नहीं होनी चाहिए। ये लोग गलत काम करके विधायक बने हैं। इलाके के AAP और कांग्रेस उम्मीदवारों ने इस क्षेत्र को बदनाम किया है। इस क्षेत्र में सड़कों और सीवेज की हालत बहुत खराब है।'

आगे उन्होंने कहा, 'ना मैं गलत काम करूंगा और ना मैं गलत काम होने दूंगा। इलाके में दंगों के लिए भी कांग्रेस और AAP पार्टी के उम्मीदवार जिम्मेदार हैं। आयरन पब्लिक स्कूल में, पूजा पब्लिक स्कूल में और एंजेलिक पब्लिक स्कूल में इन्हीं स्कूलों पर ज्यादा दादागिरी है। वहीं बुर्केवाली बुलाते हैं और वोट डलवा लेते हैं। या फिर मास्क पहनकर आएंगे, और वोट डलवा लेते हैं। मैंने पुलिस वालों से भी यही कहा कि आप इनका आईकार्ड चेक करो, चेहरा दिखाओ, वोट डालो और चले जाओ। मगर गलत वोट नहीं डलने देंगे।'

इससे पहले सीलमपुर में उस वक्त नाटकीय स्थिति देखने को मिली जब भाजपा के एक नेता ने बुर्का पहने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें:LIVE:दिल्ली चुनाव में 3 बजे तक 46.55% से अधिक मतदान,कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें
ये भी पढ़ें:फर्जी मतदान करवा रहे केजरीवाल; BJP का दावा; पैसे बांटने वाले आरोपों पर क्या कहा
ये भी पढ़ें:ये तो हद हो गई...; नई दिल्ली सीट में क्या हुआ कि भड़क उठे अरविंद केजरीवाल

सीलमपुर में भाजपा द्वारा फर्जी मतदान के आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र के बाहर पार्टी के और नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने हालांकि इलाके में सुरक्षा बल तैनात होने का हवाला देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें