Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP Claim Arvind Kejriwal doing fake voting reply on allegations of distribution of money

फर्जी मतदान करवा रह अरविंद केजरीवाल; BJP का दावा; पैसे बांटे जाने वाले आरोपों पर भी जवाब

  • दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया फर्जी मतदान करते हुए व्यक्ति पकड़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी खबर आ रही है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी मतदान करवा रह अरविंद केजरीवाल; BJP का दावा; पैसे बांटे जाने वाले आरोपों पर भी जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा दिया है। पार्टी का कहना है कि हार से बौखलाई आम आदमी पार्टी फर्जी मतदान पर उतर आई है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया फर्जी मतदान करते हुए व्यक्ति पकड़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी खबर आ रही है।

वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, जब शराब और गुंडागर्दी काम नहीं आई तो अपनी हार को सामने देखकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी फर्जी मतदान पर उतर आए हैं। नई दिल्ली में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा भी है।

उन्होंने आगे कहा मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि AAP के हथकंडों से सावधान रहें और भारी से भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करें और विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने में अपना योगदान दें।

आम आदमी पार्टी के पैसे बांटने वाले आरोपों पर क्या जवाब

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पैसे बांटने वाले आरोपों पर एक वीडियो जारी कर जवाब दिया है। पार्टी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के टेबल वोट डालने के लिए कोई नहीं आ रहा इसलिए पार्टी बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगा रही है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, आम आदमी पार्टी के टेबल पर कोई आ नहीं रहा है, दूसरी तरफ भाजपा के टेबल पर भारी भीड़ देखकर आपियों का दिमाग काम नहीं कर रहा तो इल्जाम लगाना शुरू कर दिया।

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर लोगों में पैसे बांटने का आऱोप लगा रही है। पार्टी ने कहा था कि जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर बीजेपी पैसे बांट रही है।जंगपुरा विधानसभा में BJP के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया की पुलिस से बहस होने की खबर भी सामने आ रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें