Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10 lakhs for the dead, 5 lakhs for the injured, AAP demands compensation in Mustafabad accident

मृतक को 10 लाख, घायल को 5 लाख; मुस्तफाबाद हादसे में आप ने की मुआवजे की मांग

  • दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में बहुमंजिला आवासीय इमारत के ढह जाने के चलते 11 लोगों की मौत और 11 अन्य घायल हो गए हैं। विपक्षी दल आप ने मृतक के लिए 10 लाख और घायल को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
मृतक को 10 लाख, घायल को 5 लाख; मुस्तफाबाद हादसे में आप ने की मुआवजे की मांग

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार को बहुमंजिला आवासीय इमारत के ढह जाने के चलते 11 लोगों की मौत और 11 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की भाजपा सरकार से मुआवजे की मांग की है। विपक्षी दल आप ने मृतकों के लिए 10-10 लाख और घायलों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

आप नेता आदिल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना में 11 लोग मृत और 11 लोग घायल पाए गए हैं। अभी भी पांच से छह लोग गंभीर अवस्था में घायल हैं। हम इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। आदिल खान ने कहा कि बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:मुस्तफाबाद हादसा:परिवार की पूरी पीढ़ी खत्म, पति व बच्चे को बचा महिला ने तोड़ा दम

मुआवजे की घोषणा ना करना निंदनीय है। भाजपा की दिल्ली सरकार 100 करोड़ रुपये के बजट पेश करने का दावा करती है, लेकिन उसके पास गरीबों को देने के लिए पैसे नहीं हैं। यह भाजपा और दिल्ली सरकार की गरीब विरोधी सोच को दर्शाता है। आदिल खान ने कहा कि मैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मांग करता हूं कि वो मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा तत्काल रूप से दें।

इस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी दुख जताया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे के पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की है। हर मृतक के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही गई है। यह घटना शनिवार सुबह एक आवासीय बिल्डिंग में हुई थी। इस हादसे में एक परिवार के 7 सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली दंगे में खोया पति, अब मुस्तफाबाद के हादसे में पूरा परिवार खत्म
ये भी पढ़ें:भूकंप जैसा झटका या कुछ और? मुस्तफाबाद हादसे के पीछे ये हो सकती है वजह
ये भी पढ़ें:मुस्तफाबाद हादसे में 11 लोगों की मौत, 5 घायल, CM रेखा गुप्ता ने दिए जांच के आदेश
अगला लेखऐप पर पढ़ें