Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़when mosoon rain last imd alert bihar odisha up 15 september weather update

यूपी-बिहार में झमाझम बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया कब विदाई ले रहा है मॉनसून

  • मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की गतिविधियां अब धीरे-धीरे कम होंगी और 25 सितंबर के आसपास मॉनसून विदा हो जाएगा। हालांकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से कई राज्यों में बारिश का अनुमान है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 03:22 AM
share Share

देश के बड़े हिस्से में बारिश की वजह से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा और मौसम सुहाना बना रहा। हालांकि पहले की तुलना में अब हल्की बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि अब बारिश धीरे-धीरे कम होने लगेगी और 25 सितंबर के आसपास मॉनसून की विदाई हो जाएगी।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से आसपास के राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। आईएमडी का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बिहार में पटना, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, मुगेर और भागलपुर के साथ नवादा और गया में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते लोगों को उमस से राहत मिली है। फिलहाल पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और आसपास के जिलों मे मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। सितंबर के अंत तक बारिश का मॉनसूनी बारिश का सिलसिला थम सकता है।

स्काइमेट वेदर की मानें तो पश्चिम बंगाल के पास बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों से होते हुए झारखंड को पार करेगा। ऐसे में अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है। इसके अलावा कंकण और गोवा, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक में मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें