Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Uddhav Thackeray Blasts on CM Eknath Shinde for calling Badlapur protest politically motivated

‘या तो असामान्य व्यक्ति…’ शिंदे के बदलापुर विरोध प्रदर्शन के पीछे राजनीति बताए जाने पर भड़के उद्धव

  • महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर में चार साल की 2 बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पूरे राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस विरोध प्रदर्शन के पीछे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजनीतिक मकसद होने का आरोप लगाया। अब इस बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 12:03 PM
share Share

महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर में चार साल की 2 बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पूरे राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस विरोध प्रदर्शन के पीछे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजनीतिक मकसद होने का आरोप लगाया। अब इस बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ऐसा बयान कोई असामान्य व्यक्ति ही दे सकता है। एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, "जो लोग कहते हैं कि बदलापुर विरोध के पीछे राजनीति है वे या तो असामान्य हैं या अपराधियों को बचाना चाहते हैं।"

हिंसक आंदोलन के एक दिन बाद बुधवार को मुख्यमंत्री शिंदे ने यह दावा किया था कि प्रदर्शन में शामिल ज्यादातर प्रदर्शनकारी बदलापुर से नहीं थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान बदलापुर रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य हिस्सों में पथराव में कम से कम 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को कई घंटों से रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमाए भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

MVA ने किया राज्यव्यापी बंद का ऐलान

विपक्षी पार्टियां बदलापुर की घटना और राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि के विरोध में शनिवार को राज्यव्यापी बंद (शटडाउन) आयोजित करेगी। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ने मुंबई में कहा, "बंद के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। इसका उद्देश्य जागरूकता पैदा करना है कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। इसका उद्देश्य सरकार को जगाना भी है।"

हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

इस बीच घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को एक सुनवाई में मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस से सवाल किए और कहा है कि आरोपी की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। कोर्ट ने वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को सरकारी वकील भी नियुक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें