Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court You tube Channel hacked

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, चलने लगा क्रिप्टोकरेंसी प्रमोट करने वाला वीडियो

सुप्रीम कोर्ट के एक अधिकारी ने कहा है कि क्या हुआ इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन पेज पर कुछ दिक्कत आई है।

Jagriti Kumari पीटीआई, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक इसमें यू.एस. स्थित कंपनी रिपल लैब्स की क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो चलाए गए हैं। हैक किए गए चैनल पर एक वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इस वीडियो में शीर्षक है, "ब्रैड गार्लिंगहाउस रिपल ने एसईसी के 2 बिलियन डॉलर के जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी।"

सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की लाइव सुनवाई को स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब का उपयोग करता है। 2018 में तत्कालीन CJI यूयू ललित की अध्यक्षता में कोर्ट द्वारा सर्वसम्मति से फैसले में शीर्ष अदालत ने 2018 में सभी संविधान पीठ की सुनवाई की कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने का फैसला किया था।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि क्या हुआ है इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि वेबसाइट में कुछ दिक्कत आई है। यह जानकारी शुक्रवार को मिली है और सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने मामले को नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर(NIC) को भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें