Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court on Ranveer Allahbadia We are not in ivory towers Copied Show

ऑस्ट्रेलियन शो की कॉपी, भाषा पर सवाल; रणवीर इलाहाबादिया केस में SC की बड़ी बातें

  • SC on Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर भी सवाल उठाया है। शीर्ष अदालत ने कहाकि हम कोई आइवरी टॉवर में नहीं बैठे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलियन शो की कॉपी, भाषा पर सवाल; रणवीर इलाहाबादिया केस में SC की बड़ी बातें

SC on Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर भी सवाल उठाया है। शीर्ष अदालत ने कहाकि हम कोई आइवरी टॉवर में नहीं बैठे हैं। हमें भी पता है कि कैसे उसने ऑस्ट्रेलियाई शो का कंटेंट कॉपी किया हुआ है। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिस्वर सिंह की बेंच ने मामले में वकील अभिनव चंद्रचूड़ से भी कुछ कड़े सवाल पूछे। कोर्ट ने कहाकि क्या आप इसकी भाषा को डिफेंड कर रहे हैं?

हो सकता है कोई और पब्लिसिटी चाहता हो
शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान काफी कठोर भाषा का इस्तेमाल किया। एक जगह एडवोकेट चंद्रचूड़ ने अपने क्लाइंट यानी रणवीर इलाहाबादिया को धमकी मिलने की बात कही। इसके जवाब में जस्टिस सूर्यकांत ने कहाकि इस तरह का भाषा का इस्तेमाल करके वो घटिया पब्लिसिटी पाना चाहते हैं। हो सकता है कि कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो धमकी देकर घटिया पब्लिसिटी पाना चाहते हों। जस्टिस सूर्यकांत ने आगे कहाकि जिस तरह के शब्द इस्तमाल किए गए हैं, उसे मां-बाप, बहनें और बेटियां शर्मसार होंगे। यहां तक पूरा समाज शर्मसार होगा।

ये भी पढ़ें:शर्म आनी चाहिए कि मां-बाप के साथ ये क्या किया; रणवीर को राहत पर SC ने खूब सुनाया
ये भी पढ़ें:यूट्यूब कार्यक्रम पर कोई और शो दिखाने से रोक, रणवीर को ‘सुप्रीम झटका’

सु्प्रीम कोर्ट ने कहाकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी समाज के मानदंडों के खिलाफ कुछ भी बोलने की छूट नहीं है। समाज के कुछ स्व-विकसित मूल्य हैं, आपको उनका सम्मान करना चाहिए।

सुनवाई के दौरान एडवोकेट चंद्रचूड़ ने कहाकि उनका एक सहकर्मी थाने गया था। भीड़ ने उसको भी घेर लिया था। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने वकील के पुलिस थाने जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहाकि आखिर वकील थाने क्यों जाएगा? किस कानून के तहत जाएगा? सिर्फ इसलिए कि आप पैसे दे रहे हैं तो वकील की सेवा मिल जाएगी? यह तो वकीलों की ड्रेस का भी अपमान है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों को लेकर मंगलवार को उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया। इसके अलावा शीर्ष अदालत ने उन टिप्पणियों के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी की। इलाहाबादिया की टिप्पणियों से नाराज जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहाकि उनके दिमाग में कुछ गंदगी है जिसे यूट्यूब के कार्यक्रम में उन्होंने उगला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें