Hindi Newsदेश न्यूज़Will INDIA Bloc plan fail Seat sharing creates a game in Maharashtra Congress and Uddhav Shiv Sena clash - India Hindi News

फेल हो जाएगा INDIA गुट का प्लान? सीट बंटवारे ने महाराष्ट्र में फंसाया गेम; भिड़ी कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना

लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया गुट में मंथन जारी है। वहीं महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच रार छिड़ गई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 29 Dec 2023 01:56 PM
share Share

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। एनडीए गुट से लोहा लेने के लिए विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गुट तैयार किया है। मगर ऐसा लग रहा है चुनाव से पहले ही विपक्षी पार्टियों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को जोर दिया कि उनकी पार्टी अगले साल लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीटों पर लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे के संबंध में कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत शून्य से शुरू होगी क्योंकि महाराष्ट्र में उसके पास कोई भी सीट नहीं है। राउत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा द्वारा जीती गई सीटों पर चर्चा बाद में की जाएगी। संजय राउत के इस बयान के बाद कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता खासे नाराज हैं।

संजय राउत पर भड़के मिलिंद देवड़ा
संजय राउत के बयान के बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने इसका विरोध किया है। नाराज कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के विपक्ष में कांग्रेस अग्रणी रही है और कोई भी गठबंधन राज्य के स्थानीय नेतृत्व से परामर्श के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है।

साल 2019 में हुए आम चुनाव में, उद्धव ठाकरे नीत अविभाजित शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, एकनाथ शिंदे द्वारा ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने के बाद पार्टी पिछले साल विभाजित हो गई। बाद में चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को 'शिवसेना' नाम रखने की इजाजत दे दी। पिछले लोकसभा चुनाव में शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चार सीटें जीती थीं, वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी। चंद्रपुर से कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धनोरकर का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था।

राउत ने कहा कि ठाकरे सहित शिवसेना (यूबीटी) के विभिन्न नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने कहा है कि हम महाराष्ट्र में 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम दादरा नगर हवेली से भी चुनाव लड़ेंगे।'' उन्होंने जोर दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है।

राउत ने कहा, "हमने तय किया है कि हमने जो सीटें जीती हैं उन पर बाद में चर्चा की जाएगी। इसमें कांग्रेस का नाम शामिल नहीं है क्योंकि उसने महाराष्ट्र में कोई सीट नहीं जीती है। इसलिए राज्य में कांग्रेस के साथ बातचीत शून्य से शुरू करनी होगी।'' उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की इस टिप्पणी पर कि शिवसेना अब विभाजित हो गई है, कटाक्ष करते हुए कहा कि हालांकि कांग्रेस विभाजित नहीं है लेकिन वह मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव हार गई है।

संजय निरुपम ने भी साधा संजय राउत पर निशाना
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व प्रमुख संजय निरुपम ने राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) अपने दम पर कोई सीट नहीं जीत सकती। निरुपम ने कहा कि उस पार्टी को कांग्रेस की जरूरत है और कांग्रेस को उस पार्टी की। निरुपम ने कहा कि पिछली बार अविभाजित शिवसेना द्वारा जीती गई 18 सीटों में से एक दर्जन से अधिक सांसदों ने पाला बदल लिया है। उन्होंने कहा, "उनके पास इसकी भी गारंटी नहीं है कि शेष सांसद उनके साथ रहेंगे या नहीं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख