Why is Bangladesh burning How Aditya L-1 created history Read 5 big news - India Hindi News क्यों जल रहा है बांग्लादेश? आदित्य L-1 ने कैसे रचा इतिहास; पढ़ें 5 बड़ी खबरें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Why is Bangladesh burning How Aditya L-1 created history Read 5 big news - India Hindi News

क्यों जल रहा है बांग्लादेश? आदित्य L-1 ने कैसे रचा इतिहास; पढ़ें 5 बड़ी खबरें

बांग्लादेश में रविवार का आम चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार चुनाव का जमकर विरोध हो रहा है। वोटिंग से पहले ही कई बूथों को आग के हवाले कर दिया गया। पढ़ें देश दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 Jan 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on
क्यों जल रहा है बांग्लादेश? आदित्य L-1 ने कैसे रचा इतिहास; पढ़ें 5 बड़ी खबरें

बांग्लादेश में रविवार का आम चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार चुनाव का जमकर विरोध हो रहा है। वोटिंग से पहले ही कई बूथों को आग के हवाले कर दिया गया। इसरो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। मिशन सूरज पर निकला सैटेलाइट आदित्य एल-1 अपनी मंजिल पर पहुंच चुका है। महादेव ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में नाम आने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अजय देगवन के हिट सीक्वल की बात करें तो आपको उनकी 'गोलमाल', 'सिंघम' और 'दृश्यम' की याद आ जाएगी। जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत अगर टर्निंग पिच तैयार करता है तो इससे उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत कम हो जाएगी। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

चुनाव से पहले जल उठा बांग्लादेश, पोलिंग बूथों में लगा दी गई आग; हिंसा
बांग्लादेश में रविवार का आम चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार चुनाव का जमकर विरोध हो रहा है। वोटिंग से पहले ही कई बूथों को आग के हवाले कर दिया गया। कई जगहों पर स्कूलों को आग लगा दी गई। वहीं इस बार विपक्ष चुनावों का बहिष्कार कर रहा है। विपक्ष के नेता सड़कों पर उतर गए हैं। भीड़भाड़ वाला ढाका सुनसान नजर आ रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों को राजधानी के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। 

भारत के पहले सूर्य मिशन पर बड़ी कामयाबी, L1 प्वॉइंट पर पहुंचा आदित्य
इसरो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। मिशन सूरज पर निकला सैटेलाइट आदित्य एल-1 अपनी मंजिल पर पहुंच चुका है। आदित्य एल-1 को लैंग्रेज प्वॉइंट के हालो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत ने नए साल में अंतरिक्ष की दुनिया में एक और नई कामयाबी हासिल कर ली है। इस अहम कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है।

महादेव ऐप घोटाले की चार्जशीट में नाम आने पर भूपेश बघेल ने तोड़ी चुप्पी
महादेव ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में नाम आने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शनिवार को भूपेश बघले ने इस मामले में सफाई देते हुए ईडी पर कई आरोप लगाए और दावा किया कि आरोपियों पर दबाव बनाकर उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है। 

इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर फिर लौटने वाले हैं अजय, 'रेड 2' की शूटिंग शुरू
अजय देगवन के हिट सीक्वल की बात करें तो आपको उनकी 'गोलमाल', 'सिंघम' और 'दृश्यम' की याद आ जाएगी। शनिवार को अजय ने सरप्राइज दिया और बताया कि अपनी एक और फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। 2018 में ब्लॉकबस्टर हुई 'रेड' की सफलता के बाद एक बार फिर से अजय और डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता साथ आए हैं। 'रेड 2' के पोस्टर के साथ ही बताया कि इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक एक बार फिर से वापस आ गया है। फिल्म में सच्ची कहानी को दिखाया जाएगा जैसा कि पार्ट वन में भी था। 

बेयरस्टो का भारत के साथ माइंड गेम, कहा- अगर टर्निंग पिच तैयार की तो...
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत अगर टर्निंग पिच तैयार करता है तो इससे उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत कम हो जाएगी। इंग्लैंड ने 2021 में जब भारत का दौरा किया था तो स्पिनरों के लिए अनुकूल पिचों पर उसे 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के बल्लेबाज तब रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की बलखाती गेंदों का सामना नहीं कर पाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।